TRENDING TAGS :
IAF Agniveer Admit Card 2023: आईएएफ ने जारी की एग्जाम सिटी व डेट की डिटेल, डायरेक्ट लिंक
IAF Agniveer Admit Card 2023: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर परीक्षा तिथि और एग्जाम सिटी जारी कर दी है।
IAF Agniveer Admit Card 2023: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर उन उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि और एग्जाम सिटी की जानकारी दी है, जिन्होंने IAF अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया है और पहले चरण के लिए ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं। अग्निवीर एग्जाम डेट वेबसाइट के लॉगिन सेक्शन में उपलब्ध है। छात्रों को अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके लॉग इन करना आवश्यक है।
उम्मीदवार के लिए IAF परीक्षा तिथि और शहर की जांच करने के लिए स्टेपवाइज गाइडलॉइन्स नीचे दी गई है। हालांकि, छात्र नीचे दिए गए आर्टिकल में आईएएफ अग्निवीरवायु लॉगिन लिंक भी देख सकते हैं।
IAF Agniveer Admit Card 2023 Direct link
IAF Agniveer Exam 2023 के लिए ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी
आप सबसे पहले भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं। अब Exam Date and name of Exam City for Agniveervayu 01/2023 is available in your login [Click here]' पर जाएं।
इससे उम्मीदवार का लॉगिन खुल जाएगा। अपना विवरण भरें जैसे कि आपकी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा। अंत अपनी परीक्षा तिथि और समय जांचें।
IAF Agniveer Exam 2023 Details
- ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन होते हैं और प्रश्न विज्ञान विषय और गैर-विज्ञान विषय के लिए निम्नानुसार होंगे।
- विज्ञान विषय - 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी, भौतिकी और गणित के प्रश्न होंगे। ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी।
- विज्ञान विषयों के अलावा अन्य प्रश्न 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस (RAGA) के अनुसार अंग्रेजी के होते हैं। परीक्षा को पूरा करने का समय 45 मिनट है।
- विज्ञान विषय और विज्ञान विषयों के अलावा अन्य सब्जेक्ट- ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 85 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम और रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) के अनुसार अंग्रेजी, भौतिकी और गणित शामिल होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
सेकेंड स्टेज में शामिल होंगे ये कैंडिडेट
IAF विभिन्न सेशन में प्रश्न पत्रों के कठिनाई स्तरों में भिन्नता को ध्यान में रखते हुए नार्मलॉइजेशन फार्मूला का उपयोग करके टेस्ट में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को अपलोड करेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को IAF अग्निवीर स्टेज 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।