×

IPBS BHARTI: आज 1 अगस्त से शुरू हुए 11 बैंकों में ऑफिसर पद के आवेदन, निकली 5000 से ज्यादा भर्तियां

IBPS भर्ती के अंतर्गत SO के 896 और PO के 4455 पद पर देश भरके तमाम राष्ट्रीयकृत बैंक में नियुक्ति की जानी है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 1 Aug 2024 2:21 PM IST
IPBS BHARTI: आज 1 अगस्त से शुरू हुए 11 बैंकों में ऑफिसर पद के आवेदन, निकली 5000 से ज्यादा भर्तियां
X

IBPS RECRUITMENT START: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के द्वारा कुछ दिन पहले SO और PO पदों पर भर्ती किये जाने की अधिसूचना जारी की थी I आज 1 अगस्त से इन भर्तियों पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैI इंट्रेस्टेड कैंडिडेटआईबीपीएस एसओ भर्ती 2024 के लिए ibps.in की अधिकृत वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

योग्यता मानदंड

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए I जिन अभ्यर्थी के स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत अंक होंगे वे ही इस कैडर के लिए आवेदन कर सकते हैं . इसके अतिरिक्त भी कई अन्य तरह के मानदंड निर्धारित किय गए है जिसके लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस की अधिकृत सूचना से एक बार जानकारी अवश्य लेंI

आयु सीमा

जिन कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है, वे ही आवदेन कर सकते हैं । अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1994 से पूर्व और 1 अगस्त 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। OBC को तीन वर्ष ,SC और ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष का उम्र सीमा में रिलैक्सेशन प्रदान किया गया हैI

चयन की प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत तीन चरण हैं, जिसमें प्री, मेंस और इंटरव्यू तीनो स्तर की परीक्षा पास करने के बाद तब बोर्ड द्वारा योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा और नियुक्ति पत्र दिया जायेगा I

परीक्षा तिथियां

प्री एग्जाम की तिथि - PO भर्ती का प्री एग्जामिनेशन 2024 अक्टूबर और SO की प्री की परीक्षा 2024 के नवंबर महीने में आयोजित होगी। प्री एग्जामिनेशन के लिए प्रवेश पत्र अक्टूबर में घोषित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

दोनों भर्तियों में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है । जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 175 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

वैकेंसी का विवरण

SO-आईबीपीएस भर्ती परीक्षा के माध्यम से स्पेशल कैडर के 896 पदों पर नियुक्तियां की जानी है , विभिन्न पदों को पद की संख्या अनुसार विभाजित किया गया हैI भर्तियों के अंतर्गत आईटी ऑफिसर 170,एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर 346,राजभाषा अधिकारी 25,लॉ ऑफिसर 125,एचआर/पर्सनल ऑफिसर 25,मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) 205 रिक्तियां तय हैंI
PO-IBPS भर्ती के अंतर्गत पीओ के 4455 पद पर भर्ती होनी है जिन बैंको में नौकरियां के लिए अधिसूचना जारी हुई है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा ,बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ महाराष्ट्र ,कैनरा बैंक ,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,इंडियन बैंक ,इंडियन ओवरसीज बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक ,पंजाब एंड सिंध बैंक,यूको बैंक .यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शामिल हैं I





Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story