×

IBPS Clerk Recruitment 2023: क्लर्क के 4000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन आज से शुरू

IBPS Clerk Recruitment 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से सीआरपी क्लर्क-XIII के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Bhatt
Published on: 1 July 2023 4:11 PM IST
IBPS Clerk Recruitment 2023: क्लर्क के 4000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन आज से शुरू
X
IBPS Clerk Recruitment 2023 (Pic: Social Media)

IBPS Clerk Recruitment 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से सीआरपी क्लर्क-XIII के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 01जूलाई 2023 से शुरू है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023 तक है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के जरिए संगठन में कुल 4045 पदों को भरा जाएगा। आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त या सितंबर 2023 में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

अहम तिथियां (Important date)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 1 जुलाई, 2023
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 21 जुलाई, 2023
  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 परीक्षा प्रारंभिक तिथि - 26, 27 अगस्त और 9 सितंबर, 2023
  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 प्रारंभिक परिणाम तिथि - सितंबर/अक्टूबर 2023

वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

कुल पद – 4045 पद

आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता (Age limit and Education qualification)

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच निर्धारित है। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) रखने वाले उम्मीदवार ही आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।

आवेदन शुल्क (Application fee)

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹850/- और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹175 निर्धारित है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध IBPS Clerk Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण विवरण दर्ज करे और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब लॉग इन करे और आवेदन पत्र भरें।
  • जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करे और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरतों के लिए इसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।



Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story