×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ibps vacancy: IBPS की आरक्षण list हुई जारी, देखें list

Ibps jobs: ibps द्वारा rrb po आदि के लिए रिजर्व लिस्ट घोषित हो गयी है

Garima Shukla
Published on: 29 Nov 2024 8:49 PM IST

Ibps bharti: आईबीपीएस द्वारा आरआरबी पीओ क्लर्क पदों के लिए आरक्षित श्रेणी की सूची घोषित कर दी गयी है । जो भी अभ्यर्थी बैंक परीक्षा में शामिल थे, वे अधिकृत वेबसाइट से आरक्षण संबंधी डिटेल देख सकते हैं । यह सूची अक्टूबर में प्रोविजनल अलॉटमेंट के बाद घोषित हुई है। इस ऑफिसर रैंक में स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट शामिल हैं। Rrb रिजर्व लिस्ट अलग-अलग राज्यों में भर्ती , वर्ग और पदों के अनुसार तय की गयी है.

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा 2024 के लिए रीजनल रूरल बैंक (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क की भर्ती के लिए आरक्षण संबंधी सूची घोषित की गयी है . यह सूची अक्टूबर में प्रकाशित की गयी थीं. उत्तर कुंजी अलॉटमेंट लिस्ट पर आधारित है, और इसमें उन सभी उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जिन्होंने परीक्षा पास की है, लेकिन उन्हें शुरुआती लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई थी।

आरक्षित सूची इसलिए तैयार की जाती है ताकि किसी चयनित कैंडिडेट्स ने जॉइन नहीं किया या किसी कारण से पद खाली रह गया, तो उस पद पर रिजर्व लिस्ट से अभ्यर्थी को सिलेक्शन दिया जा सके। RRB हर अलग-अलग श्रेणियों और वर्गों के लिए अपनी जरूरत के अनुसार भर्तियां सुनिश्चित करता है। आरक्षित सूची हर राज्य और प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग निर्धारित होती है।

आवेदन करें डाउनलोड

IBPS RRB PO और क्लर्क की आरक्षण सूची देखने के लिए सर्वप्रथम IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा।

IBPS RRB 2024 Reserve List का लिंक प्रदर्शित होगा उस लिंक पर विजिट करके कैंडिडेटस सिलेक्शन कर सकते हैं और आरक्षण लिस्ट देख सकते हैं।

रिजर्व लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं या भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story