TRENDING TAGS :
IBPS RESULT 2024: IBPS ऑफिसर scale 1 और scale 2 का परिणाम हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल
IBPS Result 2024: IBPS भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं
IBPS RESULT: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से ऑफिसर स्केल II एवं III (सिंगल एग्जामिनेशन) और ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर 2024 को करवाया गया था। आईबीपीएस द्वारा इस भर्ती परीक्षा का परिणाम 4 नवंबर 2024 को घोषित कर दिया गया है
IBPS द्वारा अधिकृत वेबसाइट ibps.in पर परिणाम संबंधित लिंक को एक्टिव किया गया है. कैंडिडेट्स लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सीधे लिंक के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
इन डिटेल्स से चेक कर सकेंगे परिणाम
IBPS PO स्केल 1, 2 एवं 3 रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि एवं रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना अनिवार्य है । ये दोनों विवरण देने के बाद कैंडिडेट अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसे चेक भी कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं स्कोरकार्ड डाउनलोड
IBPS RRB PO स्कोर कार्ड देखने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाकर कैंडिडेट्स पदनुसार (स्केल I, II, IIII) का स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स को पंजीकरण संख्या, रोल नंबर और पासवर्ड या फिर जन्मतिथि सबमिट करनी होगी ।
कैंडिडेट्स का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा कैंडिडेट्स यहां से अपना परिणाम देख सकते हैं.
लिखित परीक्षा के बाद होगा इंटरव्यू
जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास आउट होंगे वे ही अंतिम चरण के इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे. साक्षात्कार तिथि का अनाउंसमेंट भी जल्दी कर दिया जाएगा साक्षात्कार से कुछ दिन पूर्व जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनके प्रवेश पत्र भी डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के बाद कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के बेसिस पर अंतिम मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी।
पदों से संबंधित डिटेल
IBPS द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन 7 जून से 30 जून 2024 तक हुए थे. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देशभर की ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1, 2 एवं 3 के अंतर्गत कुल 9995 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं।