×

IBPS RRB क्लर्क प्री एग्जामिनेशन प्री एग्जाम 3 अगस्त से हो रहे शुरू, जानें जरूरी डिटेल

IBPS RRB प्री एग्जाम का प्रवेश पत्र जिन्होंने डाउनलोड नहीं किय उन्हें हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां रजिस्टरेशन के दौरान मिली पंजीकरण संख्या व जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करके एडमिट कार्ड का प्रिंट ले सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 2 Aug 2024 8:02 PM IST (Updated on: 3 Aug 2024 10:15 AM IST)
IBPS RRB क्लर्क प्री एग्जामिनेशन प्री एग्जाम 3 अगस्त से हो रहे शुरू, जानें जरूरी डिटेल
X

IBPS RRB CLERK EXAM ADMIT CARD : देश भर IBPS RRB सीआरपी प्री-एग्जाम आईबीपीएस कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल 1 के लिए 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने जा रही है। अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए, परीक्षा 29 सितंबर को निर्धारित है। जिन्होंने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये हैं वे अधिकृत वेबसाइट से इसका प्रिंट आउट ले सकते हैंI सूचना अनुसार कार्यालय सहायक के लिए मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी।

ऐसे निकाल सकते हैं प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट

प्रक्रिया अनुसार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद RRB सेक्शन में जाना होगा, जहां दिए गए CRP RRBs XIII के लिंक पर जाना होगा। इसके बाद वहां प्रदर्शित हुए नए पेज पर कैंडिडेट को प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I अब खुले हुए नए पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या व जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर उसे जमा करना होगा। लॉग-इन के बाद कैंडिडेट के सामने प्रवेश पत्र आ जायेगा वहां से एडमिट कार्ड प्रिंट करके निकाल लें I

इस दिन आयी थी आधिकारिक सूचना
आईबीपीएस आरआरबी 2024 इन भर्तियों की विस्तृत अधिसूचना 7 जून, 2024 को उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। एक संक्षिप्त आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना 6 जून, 2024 को दी गई थी।. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कैंडिडेट को उनके एडमिट कार्ड 24 जुलाई को ही प्रदान कर दिए गए थे । इस परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं वे संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story