ICF Railway Recruitment 2022: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 876 अप्रेंटिस पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 876 पदों के लिए इच्छुक 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी pb.icf.gov.in पर देख सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 30 Jun 2022 8:10 AM GMT
icf railway recruitment 2022 integral coach factory vacancy for 876 apprentice post sarkari naukri
X

ICF Railway Recruitment 2022 (social media) 

ICF Railway Recruitment 2022 : इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory), चेन्नई ने अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। युवा और योग्य उम्मीदवारों को बता दें कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने इससे जुड़ी जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर उपलब्ध करवायी है। बता दें कि, रेल मंत्रालय ने अप्रेंटिस के कुल 876 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं।

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से जारी इन भर्तियों के लिए इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में आवेदक अप्रेंटिस के लिए आवेदन 26 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को यहां बता दें कि वो अपने आवेदन लास्ट डेट से पहले जमा कर सकते हैं। क्योंकि, अंतिम तिथि तक आवेदन के लिए भीड़ बढ़ जाती है। यदि किसी प्रकार की दिक्कत से आप बचना चाहते हैं तो उससे पहले ही अप्लाई कर लें।

योग्यता (Qualification)

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कैंडिडेट का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (National Trade Certificate) के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान (Science) और गणित (Mathematics) के साथ 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे भर्ती 2022 (ICF Railway Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ICF Railway Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें :

- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (Last date for submission of application) : 26 जुलाई 2022

ICF Railway Recruitment 2022 के लिए कुल रिक्तियां :

- अप्रेंटिस (Apprentice) के कुल पद -876

ICF Railway Recruitment 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

- शैक्षिक योग्यता - पूर्व आईटीआई (ITI)

- फिटर (Fitter), इलेक्ट्रीशियन (Electrician) और मशीनिस्ट (Machinist) के लिए कैंडिडेट का 10वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

- कारपेंटर, पेंटर और वेल्डर (Carpenter, Painter and Welder) : 10+2 प्रणाली या इसके समकक्ष के तहत 10वीं कक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

साथ ही, राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (National Council for Vocational Training) या राज्य व्यावसायिक परिषद द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना आवश्यक है।

- पदों की शैक्षिक योग्यता विवरण के लिए अधिसूचना लिंक pb.icf.gov.in पर देखें।

ICF Railway Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा :

- अभ्यर्थी की उम्र 15 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए।

- उम्मीदवारों के उम्र की गणना 26 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी।

- आयु सीमा में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ICF Railway Recruitment 2022 रिक्तियों के लिए कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2022 तक आवेदन भेज सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट-pb.icf.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story