TRENDING TAGS :
Idbi Bank Jobs: IDBI bank में 600 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए पूरी करें ये प्रक्रिया
Idbi bank : Idbi bank के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो चुकी है सक्षम कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं
IDBI Bank: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक में 600 पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं. (IDBI) द्वारा 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और 100 स्पेशलिस्ट-एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) सहित 600 भर्तियों के लिए अधिकृत उद्घोषणा की गयी है । नोटिफिकेशन 20 नवंबर 2024 को प्रकाशित हुआ था । इसकी प्रक्रिया आज 21 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट (idbibank.in) के जरिये 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
600 रिक्तियों पर हो रहे आवेदन
IDBI भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की विभिन्न शाखाओं में सामान्य और विशेषज्ञ के कुल 600 पदों पर भर्तियां की जानी है।
भर्ती
दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव, गुजरात 70
कर्नाटक (कन्नड़) 65
पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख (यूटी) 50
पुदुचेरी, तमिलनाडु 50
केरल 13
महाराष्ट्र 175
गोवा 60
विज्ञापन
योग्यता
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड 'O' पद के लिए जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वे न्यूनतम 60% अंकों (SC, ST और PWD आवेदकों के लिए 55%) के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.विशेषज्ञ-कृषि संपत्ति अधिकारी (AAO) पद हेतु समान प्रतिशत मानदंड के साथ कृषि से संबंधित क्षेत्रों के लिए कैंडिडेट के पास स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है
उम्र सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष तय की गयी है. सरकारी नियमनुसार रियायत दी गयी है आयु की गणना 1 अक्तूबर, 2024 के अनुसार की जाएगी।
इतना मिलेगा वेतन
नौकरी के स्थानों के साथ लगभग 50,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी.
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थी को 250 रुपये का शुल्क भुगतान के तौर पर देना होगा जबकि अन्य श्रेणियों के लिए 1050 रुपये का प्रावधान है।
आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट (idbibank.in) पर जाएं।
भर्ती अधिसूचना" टैब पर क्लिक करें, फिर "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक का विजिट करें
मांगे गए विकल्प पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
लॉगिन क्रेडेंशियल्स का यूज करके अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।