×

IDBI BANK JOBS: IDBI बैंक में 1000 पदों पर निकली नौकरी, ये है जरूरी क्वालिफिकेशन

IDBI BANK JOBS 2024: IDBI bank द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से apply कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 6 Nov 2024 7:20 PM IST
IDBI BANK JOBS: IDBI बैंक में 1000 पदों पर निकली नौकरी, ये है जरूरी क्वालिफिकेशन
X

IDBI BANK VACANCY: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) द्वारा 6 नवंबर 2024 को कार्यकारी पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं. जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे 7 नवंबर, 2024 से अधिकृत वेबसाइट (idbibank.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2024 निर्धारित की गयी है

भर्तियां

IDBI बैंक द्वारा कुल 1000 पदों पर नौकरियां अनाउंस की गयी हैं, अनारक्षित के लिए 448 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 94 पद, अनुसूचित जाति के लिए 127 पद, ओबीसी के लिए 231 और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पद पर भर्ती हेतु योग्यता निर्णित की गयी है

योग्यता

जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए योग्य कैंडिडेट्स हैं वे सरकारी निकायों जैसे एआईसीटीई, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। जो भी अभ्यर्थी केवल डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण हैं वे योग्यता मानदंड पूरा करने योग्य सक्षम अभ्यर्थी नहीं हैं। जो भी अभ्यर्थी कैंडिडेट्स कंप्यूटर/आईटी की जानकारी रखते हैं वे इस नौकरी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं l।

उम्र सीमा

आईडीबीआई बैंक में कार्यकारी भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के मध्य तय की गयी है । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए ऊपरी आयु सीमा में रियायत प्रदान की गयी है। कैंडिडेट् का जन्म 2 नवंबर 1999 से पूर्व और 1 नवंबर 2004 के पश्चात् नहीं हुआ हो ।

सैलरी

जो भी अभ्यर्थी इस पद पर नौकरी करना चाहते हैं उन्हें वेतन के तौर पर प्रतिमाह 29,000 रुपये प्रति दिए जाएंगे. जबकि द्वितीय वर्ष 31,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी ।आवेदन शुल्क

कैंडिडेट्स जो कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से संबंधित हैं उन्हें l 250 रुपये का आवेदन शुल्क इस भर्ती के लिए देना होगा। अतिरिक्त सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये निर्धारित किये गए हैं

पंजीकरण कैसे करें

अधिकृत लिंक पर जाएं भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) द्वारा 6 नवंबर 2024 को कार्यकारी पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं. जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे 7 नवंबर, 2024 से अधिकृत वेबसाइट (idbibank.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2024 निर्धारित की गयी है





Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story