TRENDING TAGS :
IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में बनें अधिकारी, सैलरी 2 लाख रुपए महीना
IDBI Recruitment 2024: IDBI बैंक ने अधिकारी लेवल के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। हाल ही में इस भर्ती के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।
IDBI Recruitment 2024: बहुत सारे युवा ऐसे होते हैं जो पढ़ाई पूरी करते ही बैंक की तैयारी में शिद्दत के साथ जुट जाते हैं। आईडीबीआई बैंक ऐसे युवाओ के लिए बैंक में जॉब करने का एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। हाल ही में इस बैंक ने विभिन्न पदों पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (Specialist Cadre Officers) की भर्तियां निकाली हैं । इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया भी बीते 1 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in से किया जा सकता है । रजिस्ट्रेशन और फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी है। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
वैकेंसी की डिटेल्स
आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी डिटेल्स के मुताबिक आईडीबीआई बैंक की इस वैकंसी के तहत फाइनेंस एंड अकाउंट्स, ऑडिट इनफॉर्मेशन सिस्टम, सिक्योरिटी समेत कई अन्य डिपार्टमेंट के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। किस विभाग में कितने पद हैं, इसकी जानकारी नीचे विस्तृत तौर पर दी गई है।
पोस्ट कोड के अनुसार भर्तियों की संख्या
फाइनेंस एंड अकाउंट्स- 7
ऑडिट इनफॉरमेशन सिस्टम- 3
डिजिटल बैंकिग एंड इमरजिंग पेमेंट्स- 2
रिस्क मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप (ISG)-9
सिक्योरिटी-2
फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप-8
कुल 31
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। हालाँकि ऊपरी आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसके बारे में अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।
भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता
इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, एक्सपीरियंस, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा के साथ काम का अनुभव भी होना जरूरी है। सभी पदों के लिए योग्यता का मापदंड अलग-अलग तय किया गया है।
सैलरी ग्रेड
सैलरी का ग्रेड पदानुसार तय किया गया है। इसके तहत डिप्टी जनरल मैनेजर 'ग्रेड डी' के पदों पर नियुक्ति के बाद कैंडिडेट्स को 190000/- रुपये, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी को 157000/- और मैनेजर ग्रेड बी को 119000/- रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।