×

Government jobs: IIFCL भारत सरकार की कम्पनी में निकली भर्तियां, जानें योग्यता और उम्र सीमा

Iifcl jobs: इंडियन गवर्नमेंट की कम्पनी iifcl में नौकरी के लिए आवेदन जारी किए गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 7 Dec 2024 8:46 AM IST
Government jobs: IIFCL भारत सरकार की कम्पनी में निकली भर्तियां, जानें योग्यता और उम्र सीमा
X

Government jobs : इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) द्वारा ग्रुप A के अंतर्गत सहायक प्रबंधक के पदों पर आवेदन मांगे हैं। प्रतिष्ठित संस्थान में करिअर बनाने का ये एक बेहतरीन अवसर है, आवेदन 7 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे और 23 दिसंबर 2024 तक संचालित होंगे । जो भी अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड हैं वे IIFCL की अधिकृत वेबसाइट iifcl.in. से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

योग्यता:

कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर होने चाहिए। वित्तीय क्षेत्र, बैंकों, वित्तीय संस्थानों या सार्वजनिक उपक्रमों में अधिकारी स्तर पर न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 31 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

ये है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में ये स्टेप्स शामिल हैं

प्रारंभिक स्क्रीनिंग: स्क्रीनिंग के माध्यम से योग्यता का परीक्षण किया जाएगा .

लिखित परीक्षा: इस परीक्षा के अंतर्गत गणितीय योग्यता, अंग्रेजी भाषा, समसामयिक घटनाएं, तर्कशक्ति और परियोजना वित्त इन विषयों की जानकारी की परख को देखा जाएगा.

व्यवहार परीक्षण: कैंडिडेट्स के भूमिका-विशिष्ट व्यक्तित्व और व्यवहार से संबंधित समस्त आकलन किया जाएगा।

इंटरव्यू : इंटरव्यू राउंड में कार्य अनुभव और प्रोफेशनल स्किल के आधार पर कैंडिडेट्स का आकलन किया जाएगा।

सैलरी

कैंडिडेट्स को ₹28,150 से ₹55,600 तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी ।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/EWS: ₹600 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन एकदम निःशुल्क है

आवेदन प्रक्रिया

IIFCL के रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां दिए गए भर्ती " सेक्शन में अधिसूचना पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन" पर क्लिक करें और form भरें।जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।जरूरी शुल्क का भुगतान करें इसके बाद form जमा करें. भर्ती से संबंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं,

क्या है IIFCL

इंडिया इंफ़्रास्ट्रक्चर फ़ाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) भारत सरकार की एक कंपनी है. इसकी स्थापना जनवरी 2006 में हुई थी. यह कंपनी बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं को वित्तपोषण देती है. IIFCL को भारत सरकार का पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनी माना जाता है.

IIFCL की अन्य जरूरी तथ्य

IIFCL, सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) परियोजनाओं को प्राथमिकता देती है.

IIFCL, परिवहन, ऊर्जा, जल, स्वच्छता, संचार, सामाजिक और वाणिज्यिक बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं को वित्तपोषण देती है.

IIFCL ने इंफ़्रास्ट्रक्चर डेट फ़ंड - म्यूचुअल फ़ंड की शुरुआत की थी. इसे IIFCL म्यूचुअल फ़ंड के नाम से जाना जाता है.

IIFCL की कई सहायक कंपनियां हैं, जिनमें से एक आईआईएफ़सीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (IPL) है. IPL, परियोजना मूल्यांकन, सिंडिकेशन, लेन-देन सलाहकार, और बुनियादी ढांचा परामर्श सेवाओं से जुड़ी कंपनी है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story