×

IIT Patna के स्टूडेंट को मिला 1.37 Cr. का पैकेज, Google में मिला जॉब, 412 छात्रों को जॉब ऑफर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना का इस साल का प्लेसमेंट सीजन अब तक का सबसे अच्छा रहा। इस सत्र में प्लेसमेंट ऑफर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। 412 स्टूडेंट को जॉब ऑफर किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 July 2022 7:44 PM IST
iit patna student gets 1 37 Cr package job in google new record in placement
X

IIT Patna 

IIT Patna Campus Placement : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना का 11वां प्लेसमेंट सीजन (Placement Season) अब तक का सबसे अच्छा रहा। इस सत्र में प्लेसमेंट ऑफर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस साल कैंपस रिक्रूटमेंट (Campus Recruitment) में सबसे ज्यादा जॉब ऑफर (Job Offer), सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पे पैकेज, सबसे ज्यादा एवरेज पैकेज (Average Package) और अब तक के सबसे ज्यादा प्री प्लेसमेंट ऑफर (Pre Placement Offer) दर्ज किए गए हैं।

जानिए किस कंपनी ने दिए कितने पैकेज

वर्ष 2022 बैच के बीटेक छात्रों (B.Tech students) ने एक करोड़ से अधिक के पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 6 इंटरनेशनल ऑफर प्राप्त कर एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इसमें गूगल लंदन (Google London) ने आईआईटी पटना के एक छात्र (सी.एस.ई) को 1.37 करोड़ रुपए का पैकेज दिया। गूगल म्यूनिख (Google Munich) ने एक अन्य छात्र (सी.एस.ई) को 1.31 करोड़ रुपए का लक्जरी पैकेज दिया। वहीं, अमेज़न बर्लिन (Amazon Berlin) ने आईआईटी पटना के 3 छात्रों (1 सी.एस.ई. एवं 2 इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग) को 1.20 करोड़ रुपए के पैकेज ऑफर की है। ऐमज़ान लक्समबर्ग (Amazon Luxembourg) ने एक अन्य छात्र को 1 करोड़ का पैकेज दिया।

प्लेसमेंट में बना रिकॉर्ड

बता दें कि इस वर्ष का प्लेसमेंट ड्राइव (placement drive) बहुत सफल एवं रिकॉर्ड स्थापित करने वाला रहा है। आईटी/सॉफ्टवेयर, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल आदि से संबंधित करीब 154 कंपनियों ने 2022 बैच के लिए 412 जॉब के ऑफर दिए हैं। पिछले साल के 239 जॉब ऑफर की तुलना में, इस साल के 412 जॉब ऑफर में, 72.38% की वृद्धि दर्ज हुई है। इस सूची में एक्सेंचर जापान, अमेज़ॅन बर्लिन, गूगल म्यूनिख, अमेज़ॅन लक्ज़मबर्ग, स्क्वायर पॉइंट कैपिटल लंदन और गूगल लंदन द्वारा प्रदत 10 अंतर्राष्ट्रीय ऑफ़र भी शामिल हैं।

पिछले साल की तुलना में इस साल शानदार बढ़ोतरी

पिछले शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) की तुलना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (IIT, Patna) के प्लेसमेंट के औसत पैकेज में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। बीटेक का औसत वेतन 68.47 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि के साथ, 2021 के 17.13 लाख से 2022 में 28.86 लाख तक पहुंच गया। इसी तरह, औसत एमटेक वेतन भी 2021 के 12.22 लाख से 2022 में 14.99 लाख तक पहुंच गया। 2022 बैच आईआईटी पटना के छात्रों का उच्चतम घरेलू पैकेज 61.30 लाख रुपए और उसके बाद 57.40 लाख रुपये रहे हैं ।

प्री प्लेसमेंट ऑफर में महत्वपूर्ण इजाफा

संस्थान ने पिछले कुछ वर्षों में छात्रों को दिए गए प्री प्लेसमेंट ऑफर में महत्वपूर्ण इजाफा देखा है। 2021-22 में, IIT पटना के छात्रों को 50 PPO (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिले। जबकि 2020-21 में यह 25 था, जो पिछले सत्र की तुलना में 100 प्रतिशत अधिक है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story