Indian Government job IRDAI: 6 अक्टूबर को होगी IRDAI असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा, जानें क्या है एग्जाम पैटर्न

IRDAI GOVERNMENT JOB 2024: IRDAI में assistant manager के पदों पर होने वाली परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से इनफार्मेशन लें सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 4 Oct 2024 5:05 AM GMT
Indian Government job IRDAI:  6 अक्टूबर को होगी IRDAI असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा, जानें क्या है एग्जाम पैटर्न
X

IRDAI GOVERNMENT JOBS :भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती प्रकाशित की गयी थी. इन पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. IRDAI की परीक्षा दो चरणों प्रथम चरण और द्वितीय चरण में सम्पन्न की जाएगी. जिन भी अभ्यर्थी ने सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए अप्लाई किया है वे अधिकृत वेबसाइट irdai.gov.in. के जरिये अपनी परीक्षा तिथियों की जाँच कर सकते हैं।

IRDAI की पद संख्या और परीक्षा पद्धति

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण IRDAI द्वारा सहायक प्रबंधक यानि असिस्टेंट मैनेजर के 49 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से जानकारी लें सकते हैं.हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सेट किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट है, और अधिकतम अंक 160 हैं। 1/4 की निगेटिव मार्किंग होगी।

IRDAI में कैसे होगा चयन

IRDAI द्वारा सहायक प्रबंधक यानि असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के आधार पर तय होगा सिलेक्शन प्रोसेस के अनुसार आवेदकों को चरण I प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. उसके बाद चरण II वर्णनात्मक परीक्षा होगी जो भी कैंडिडेट इन दोनों ही परीक्षा में सफल होंगे वे चरण III साक्षात्कार यानि इंटरव्यू राउंड के लिए प्रवेश करेंगे.

IRDAI के लिए परीक्षा तिथियां

तय कार्यक्रम के अनुसार चरण-I और चरण-II का परीक्षा तिथियां जारी हो चुकी हैं. जो इस प्रकार हैं.

प्रथम चरण की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 6 अक्तूबर, 2024 को सम्पन्न होगी. ये परीक्षा दोपहर की पाली में दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक संचालित की जाएगी।

द्वितीय परीक्षा वर्णनात्मक परीक्षा होगी जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सम्पन्न की जाएगी. ये परीक्षा 21 दिसंबर, 2024 को सुबह की पाली में सुबह 09.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगी.

ऐसे चेक करें परीक्षा कार्यक्रम

भी परीक्षार्थियों ने IRDAI के लिए आवेदन किया था वे प्राधिकरण की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. वहां दिए गए एग्जाम प्रोग्राम को निर्देशनुसार डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story