×

India Post GDS Bharti Exam: भारतीय डाक सेवक पद की चौथी मेरिट लिस्ट हुई घोषित, कई बड़े शहरों से हुआ है चयन

India post GDS bharti: भारतीय डाक सेवक भर्ती के परिणाम जारी हो चुके हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website से admit card डाउनलोड कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 13 Nov 2024 6:33 PM IST (Updated on: 13 Nov 2024 6:44 PM IST)
India Post GDS Bharti Exam: भारतीय डाक सेवक पद की चौथी मेरिट लिस्ट हुई घोषित, कई बड़े शहरों से हुआ है चयन
X

India post GDS Exan: पोस्ट द्वारा इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची विभाग द्वारा प्रकाशित कर दी गई है कर दी है। जो भी अभ्यर्थी GDS परीक्षा में शामिल हुए थे वे इंडिया पोस्ट की अधिकृत वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से अपनी चौथी मेरिट देख सकते हैं,

इतने खंड में होगी परीक्षा

झारखंड, महाराष्ट्र इन दोनों ही राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता के कारण 48 खंडो के परिणाम रोक दिए गए हैं। वेबसाइट पर परिणामों की लिस्ट भी साझा की गई है. जिनमें सूची-III और IV के परिणाम आदर्श आचार संहिता के कारण रोक दिए गए हैं।

ये है निर्देशित प्रक्रिया

अधिकृत नोटिस में वर्णित है, “GDS ऑनलाइन नियुक्ति कार्यक्रम, जुलाई-2024: चयनित किए गए कैंडिडेट्स की सूची-IV प्रकाशित,झारखंड, महाराष्ट्र और ईसीआई द्वारा घोषित आदर्श आचार संहिता के कारण 48 डिवीजनों को छोड़कर घोषित की जानी है

देश के कई बड़े शहरों में थी परीक्षा

इंडिया पोस्ट पर भर्ती परीक्षा प्रक्रिया देश के कई शहरों में आयोजित हुई थी . जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे अधिकृत website के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं बैंक जीडीएस की इस भर्ती में दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान समेत देशभर के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

GDS की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story