×

India post GDS: भारतीय डाक सेवा में 21 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, जानें GDS क्या है

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवा के लिए 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन किये गए हैं जो भी कैंडिडेट्स सक्षम हैं वे इस वेकन्सी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 19 March 2025 9:23 AM IST
India post GDS: भारतीय डाक सेवा में 21 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, जानें GDS क्या है
X

India post GDS: भारतीय डाक द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS) हेतु 21 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी है। पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक सम्पन्न हुई थी। कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट प्रकाशित होने की प्रतीक्षारत है । अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आवश्यक निर्देशों का अनुपालन कर सकते हैं I

सभी विवरण अनिवार्य तौर पर देना जरुरी

भारतीय डाक दवारा मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी I कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से indiapostgdsonline.gov.in पर मेरिट प्रकाशित होगी I मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में प्रस्तुत की जाएगी जो भी अभ्यर्थी सक्षम हैं वे पद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित समस्त विवरण दर्ज कर सकते हैं ।

मेरिट लिस्ट के लिए डाउनलोड करने की प्रक्रिया

कैंडिडेट्स को इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने हेतु अधिकृत वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करना अनिवार्य तौर पर आवश्यक है ।

अभ्यर्थी Candidate's Corner में ऑनलाइन इंगेजमेंट के विकल्प पर विजिट करना होगा।

इसके बाद कैंडिडेट्स को राज्य से संबंधित विकल्प चयनित करना जरुरी है और इसके बाद मेरिट लिस्ट के लिंक पर विजिट करना जरुरी है ।

इसके बस पीडीएफ स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा, इसके लिए डिटेल भी पूर्ण तौर पर प्रस्तुत होगी

सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी I

जो भी अभ्यर्थी प्रमुखत से शामिल हैं उनके नाम यथावत तौर पर जारी होंगेI डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी संचालित की जाएगी I कैंडिडेट्स सभी निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं I सभी कैंडिडेट्स को दस्तावेज उपलब्ध करना जरुरी होगा I डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में जो अभ्यर्थी सफल होंगे उन्हें अंतत: नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

इंडिया पोस्ट जीडीएस का "ग्रामीण डाक सेवक" से संबंधित है, जो भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण और अन्य डाक संबंधी कार्यों के लिए सुनिश्चित होत है I

जानें GDS के क्या कार्य हैं

जीडीए का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में डाक, स्पीड पोस्ट, पार्सल संबंधित कार्यों को समझना और उन्हें पूर्ण तौर पर विस्तारित करना है I कैंडिडेट्स डाक से संबंधित सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं ।

India post GDS के पदनाम

जीडीएस के अंतर्गत विभिन्न पद होते हैं, जैसे कि शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM), और ग्रामीण डाक सेवक (GDS).

क्या होती है india post GDS की कार्यशैली

जीडीएस के लिए चयन प्रक्रिया जो भी सुनिश्चित होती हैं उसमें लिखित परीक्षा का किसी भी तरह का कोई प्रावधान नहीं हैI 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निर्धारित की जाएगी I

कितना निर्धारित है वेतन

जीडीएस पोस्ट हेतु जो भी वेतन प्रदान किया जाएगा उसमें पदनुसार और कार्यशैली के अनुसार निर्धारण किया जाएगा I

क्या है भर्ती प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग की भर्ती प्रक्रिया समयानुसार तय होगी I समय-समय पर जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए सूचना प्रकाशित होती है उस अनुरूप वेकन्सी का निर्धारण होगा .

योग्यता क्या है

जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन हेतु कैंडिडेट्स के लिए किसी भी तरह की कोई उच्च श्रेणी की योग्यता सीमा सुनिश्चित नहीं है I अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य तौर पर जरुरी है .

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story