×

Indian Airport AI ASL Jobs 2024: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में निकली 1652 पदों पर नौकरियां , 70000 तक मिलेगी प्रतिमाह सैलरी

INDIAN AIRPORT AIASL RECRUITMENT 2024: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) द्वारा कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों के लिए नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं । इस भर्ती के लिए साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन किये जाएंगे

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 18 Oct 2024 9:01 PM IST
Indian Airport AI ASL Jobs 2024: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में निकली 1652 पदों पर नौकरियां , 70000 तक मिलेगी प्रतिमाह सैलरी
X

INDIAN AIRPORT AIASL RECRUITMENT 2024: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) द्वारा कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों के लिए नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं । इस भर्ती के लिए साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन किये जाएंगे I जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए मांगी गयी योग्यता के अनुकूल हैं वे AIASL की अधिकृत वेबसाइट aiasl.in. के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं I इस भर्ती के अंतर्गत AIASL में 1652 पदों पर भर्तियां की जाएंगी ।

इन एयरपोर्ट पर होंगी भर्तियां

इन भर्तियों के माध्यम से देश के तीन बड़े एयरपोर्ट पर आवेदन निकाले गए हैं इन तीनों हवाई अड्डों के लिए अधिसूचना अलग-अलग जारी की गई हैं। जिन एयरपोर्ट पर भर्तियां की जानी हैं वे इस प्रकार है I

मुंबई हवाई अड्डा: 1067 पद

अहमदाबाद हवाई अड्डा: 156 पद

डाबोलिम हवाई अड्डा: 429 पद

शैक्षिक योग्यता

इन भर्तियों के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गयी है जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे AIASL की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं I अधिसूचना में योग्यता संबंधी निर्देश दिए गए हैं I अभ्यर्थी सक्षम पात्रता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं

चयन प्रक्रिया

AIASL के इन सभी पदों के लिए निर्धारित परीक्षा होगी उसके बाद व्यक्तिगत/वर्चुअल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगाI कैंडिडेट्स का GD असाइनमेंट भी निर्धारित किया जा सकता है I निर्देशानुसार सीनियर रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव/रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव/यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर: ट्रेड टेस्ट में ट्रेड नॉलेज और ड्राइविंग टेस्ट शामिल है जिसमें एचएमवी का ड्राइविंग टेस्ट भी शामिल है। ट्रेड टेस्ट में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को इंटरव्यू कंडक्ट किया जा सकता है I

कैसे करें आवेदन?

कैंडिडेट्स को अधिसूचना में दिए गए निर्धारित तिथि और समय पर व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार के लिए नियोजित स्थान पर प्रस्तुत होना होगाI , साथ ही विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और प्रशंसापत्र/प्रमाणपत्रों की प्रतियां साथ रखनी होंगीI कैंडिड्ट्स को निर्धारित आवेदन शुल्क भी “एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड” के पक्ष में मुंबई में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित किया गया है ।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story