×

Indian Army : भारतीय सेना ने रद्द की पूर्व की लंबित भर्तियां, कहा- 'अग्निपथ' भर्ती के तहत करें आवेदन

भारतीय सेना ने अपने नोटिस जारी कर कहा है, कि 'सशस्त्र बलों की भर्ती में 'अग्निपथ योजना' लागू होने के चलते कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सहित लंबित भर्ती प्रक्रियाएं रद्द की जाती हैं।'

aman
Written By aman
Published on: 1 July 2022 8:32 PM IST
indian army agniveer recruitment 2022 indian army cancelled pending army recruitment
X

Indian Army Agneepath Yojana (social media) 

Indian Army Agneepath Yojana : केंद्र सरकार की तरफ से 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Yojana) लागू होने के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने पहले की लंबित भर्तियां रद्द (Indian Army Pending Recruitment Cancelled) कर दी हैं। सेना ने ये जानकारी अपनी ऑफिशियल भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नोटिस जारी कर उपलब्ध कराई है।

इंडियन आर्मी ने कहा है कि, सशस्त्र बलों की भर्ती (Armed Forces Recruitment) में 'अग्निपथ योजना' (Agneepath scheme) लागू होने के चलते कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Indian Army Common Entrance Examination) सहित बीते वर्षों की लंबित भर्ती प्रक्रियाएं रद्द की जाती हैं। जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि सभी योग्य उम्मीदवार अब 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) के तहत आवेदन करें।

25 प्रतिशत को सेना में मिलेगी स्थायी नौकरी

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना (Indian Army), भारतीय नौसेना (Indian Navy) और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। चार साल के बाद 75 प्रतिशत सैनिकों को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। शेष 25 प्रतिशत 'अग्निवीरों' को स्थायी जवान के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी।

भारतीय सेना में 'अग्निवीर' के लिए आवेदन आज से शुरू

- 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Yojana) के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 01 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है।

- भारतीय सेना अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, क्लर्क, टेक्निकल, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी।

- इंडियन आर्मी अपने पहले चरण में 25,000 अग्निवीरों की भर्ती करेगा।

'अग्निवीर' भर्ती से संबंधित जरूरी बातें ;

- भारतीय सेना में 'अग्निवीर' का 4 साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपए का मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance) रहेगा।

- अपनी सेवा के दौरान 'अग्निवीर' भारतीय वायुसेना के अस्पतालों तथा एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन (CSD Canteen) का भी लाभ उठा सकेंगे।

- अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।

- अग्निवीरों को साल भर में 30 छुट्टियां ही मिलेंगी। इसके अतिरिक्त बीमारी के लिए अवकाश (Sick Leave) डॉक्टर की सलाह पर ही मिलेगी।

कितनी मिलेगी सैलरी?

- पहले साल (First Year) - 30 हजार रुपए प्रतिमाह

- दूसरे साल (Second Year) - 33 हजार रुपए प्रतिमाह

- तीसरे साल (Third Year) - 36.5 हजार रुपए प्रतिमाह

- चौथे साल (Fourth Year) - 40 हजार रुपए प्रतिमाह

- यहां आपको बता दें कि, अग्निवीरों की सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 प्रतिशत कटेगा।

- उदाहरणस्वरूप, पहले साल में जिसे 30 हजार रुपए मिलने हैं, उसे 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे।

- शेष 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपए 'अग्निवीर सेवा निधि फंड' में जमा होंगे।

- इस फंड में इतनी ही धन राशि यानी 9 हजार रुपए सरकार भी देगी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story