TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से ब्रिगेडियर तक के पदों पर नौकरियां, 2,50000 प्रतिमाह तक सैलरी ग्रेड

Indian Army Vacancy 2024: indian army में विभिन्न पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गई हैं 12वीं पास कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिये आवेदन कर सकते है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 18 Oct 2024 7:34 PM IST (Updated on: 18 Oct 2024 10:42 PM IST)
Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से ब्रिगेडियर तक के पदों पर नौकरियां, 2,50000 प्रतिमाह तक सैलरी ग्रेड
X

Indian Army vacancy 2024: भारतीय सेना द्वारा तकनीकी प्रवेश योजना (TES-53) के अंतर्गत भर्तियां प्रकाशित की गई हैं। जो अभ्यर्थी योग्य हैं वे joinindianarmy.nic.in से आवेदन कर सकते हैं। जो भी कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास 12वीं में फिजिकस केमेस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषय होना चाहिए कैंडिडेट्स को कम सेकम 60% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होनी जरूरी है.

आयु सीमा

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्की आयु 01 जुलाई 2025 तक 16½ वर्ष से 19½ वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

कैंडिडेट्स की जन्म तिथि 02 जनवरी 2006 से पूर्व और 01 जनवरी 2009 के बाद नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले मेरिट के बेसिस पर चयनित किया जाएगा।उसके बाद इंटरव्यू के जरिये सिलेक्शन किया जाएगा।

सैलरी

इन भर्तियों पर वेतनमान अलग अलग तय किया गया है और ये सैलरी क्राइटेरिया पद अनुसार अलग अलग सुनिश्चित किए गए हैं

लेफ्टिनेंट – लेवल 10 : 56,100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह।

कैप्टन – लेवल 10बी : 61,300-1,93,900 रुपए प्रतिमाह।

मेजर – लेवल 11 : 69,400-2,07,200 रुपए प्रतिमाह।

लेफ्टिनेंट कर्नल – लेवल 12ए : 1,21,200-2,12,400 रुपए प्रतिमाह।

कर्नल – लेवल 13 – 130,600-215,900 रुपए प्रतिमाह।

ब्रिगेडियर – लेवल 13ए : 139,600-217,600 रुपए प्रतिमाह।

मेजर जनरल – लेवल 14 : 1,44,200-2,18,200 रुपए प्रतिमाह।

लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल – लेवल 15 : 1,82,200- 2,24,100 रुपए प्रतिमाह।

लेफ्टिनेंट जनरल HAG + स्केल – लेवल 16 – 2,05,400-2,24,400 रुपए प्रतिमाह।

VCOAS/Army Cdr/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) – लेवल 17 – 2,25,000 रुपए प्रतिमाह।

COAS – लेवल 18 – 2,50,000 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें। लॉग इन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।अब कैंडिडेट्स फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story