×

Indian Army: भारतीय सेना में निकली NCC ग्रेड की भर्तियां जानें जरुरी योग्यताएं

भारतीय सेना के लिए ncc ग्रेड की कुछ जरुरी योग्यताएं तय की गई हैं जो अभ्यर्थी सक्षम हैं वे अनुभव अनुसाए आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 10 March 2025 6:09 PM IST
Indian Army: भारतीय सेना में निकली NCC ग्रेड की भर्तियां  जानें जरुरी योग्यताएं
X

Indian Army: भारतीय सेना द्वारा अपने 58वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स (अक्टूबर 2025) के लिए आवेदन शुरू किये गए हैं I यह भर्ती शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) पुरुष और महिला अभ्यर्थी हेतु है। जो कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे 15 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स भारतीय सेना की अधिकृत वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अप्लाई कर सकते हैं।

प्रशिक्षण और वेतन कितना मिलेगा

अक्टूबर से शुरू हुई ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में 49 सप्ताह तक संचालित होगी,। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने ₹56,100 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद, कैंडिडेट्स को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी और वार्षिक वेतन ₹17-18 लाख के करीब होगी। कैंडिडेट्स की अधिकतम सेवा अवधि 14 वर्ष तय है कम से कम 10 वर्ष की सेवा अनिवार्य रूप से आयोजित होगी। कैंडिडेट्स को स्थायी कमीशन का भी विकल्प भी प्रदान करना होगा ।

भारतीय सेना में भर्ती हेतु योग्यता

अभ्यर्थी को 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरुरी है । प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य रूप से होने जरुरी हैं । - जिन भी कैंडिडेट के पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी I NCC ग्रेड की अनिवार्यता का ध्यान रखना भी आवश्यक तौर पर जरुरी ha

I


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story