×

Indian Government job 2024: भारत सरकार की यंत्र इंडिया कम्पनी में निकली 4000 से ज्यादा पदों पर नौकरियां, 10 वीं और ITI पास कर सकते हैं आवेदन

INDIAN GOVERNMENT JOB: भारत सरकार की यंत्र इंडिया कम्पनी में नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट्स मांगी गयी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 Oct 2024 5:42 PM IST (Updated on: 24 Oct 2024 5:49 PM IST)
Indian Government job 2024: भारत सरकार की यंत्र इंडिया कम्पनी में निकली 4000 से ज्यादा पदों पर नौकरियां, 10 वीं और ITI पास कर सकते हैं आवेदन
X

INDIAN GOVERNMENT JOB 2024: भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड द्वारा आईटीआई और नॉन आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं I इस कम्पनी में कुल 4039 रिक्तियां जारी की गयी हैं। ये भर्तियां इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पदों पर की जानी हैं । नॉन आईटीआई की 1463 और आईटीआई उत्तीर्ण वर्ग के लिए 2576 भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इंडिया गवर्नमेंट के फ्लैगशिप स्किल इंडिया इवेंट को प्रमोट करना है।

ट्रेड अप्रेंटिस इन भर्तियो के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्तूबर से शुरू हो चुकी हैं। कैंडिडेट्स अब recruit-gov.com से अप्लाई कर सके हैं । आवेदन के लिए अंतिम प्रक्रिया 21 नवंबर 2024 तक संचालित रहेगी।

उम्र सीमा

जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहे हैं उनकी न्यूनतम आयु 14 वर्ष और 18 वर्ष निर्धारित की गयी है। कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इस पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही अभ्यर्थी के 10वी गणित और विज्ञान में 40 फीसदी अंक होना आवश्यक है । इन पदों पर आवेदन के लिए आईटीआई पास, 10वीं और आईटीआई में एग्रीगेट 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है

स्टाइपेंड

जो कैंडिडेट्स नॉन आईटीआई पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर प्रतिमाह 6000 रुपये और आईटीआई के पदों पर नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थी को 7000 रुपये प्राप्त होंगे I

आवेदन शुल्क

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग को 200 रूपए और OBC वर्ग को भी 200 रुपये शुल्क अदा करना जरूरी है

एससी, एसटी, महिला और महिला अभ्यर्थी को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा I

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए किसी भी प्रकार की कोई चयन परीक्षा नहीं होगी। NON ITI कैटेगरी में चयन 10वीं के अंक के आधार पर किया गया है । वहीं ITI पास कैटेगरी में चयन 10वीं और आईटीआई के औसत अंक से होगा

ऐसे करें आवेदन

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें।

उसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा वहां दिया गया कोड अपने मोबाइल नंबर सत्यापित करें।

कैंडिडेट्स ई-मेल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और अपना मेल ID वेरीफाई करें।

अब अभ्यर्थी के ईमेल पर LOGIN ID और PASSWORD मिलेगा ।

इसके माध्यम से स्वयं को रजिस्टर्ड करें

ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।

फॉर्म भरें इसके बाद अपनी फोटो, हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट्स की SOFT COPY संलग्न करें और फॉर्म जमा कर दें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story