×

Indian Navy Bharti 2024: भारतीय नौसेना INCET की परीक्षा नवंबर अंतिम सप्ताह में, जानें परीक्षा पैटर्न

Indian Navy Recruitment: भारतीय कोस्ट गार्ड के लिए नवंबर के अंतिम सप्ताह में 700 से अधिक पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है. प्रवेश पत्र जल्द ही जारी हो जाएंगे.

Garima Shukla
Published on: 10 Nov 2024 9:03 AM IST
Indian Navy Bharti 2024: भारतीय नौसेना INCET की परीक्षा नवंबर अंतिम सप्ताह में, जानें परीक्षा पैटर्न
X

Indian Navy Bharti: इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेस टेस्ट 2024 द्वारा INCET 01/2024 परीक्षा की नई तिथियां घोषित कर दी गई हैं । INCET की परीक्षा तिथि नवंबर के अंतिम हफ्ते में सुनिश्चित की गई है. फिलहाल जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठ रहे हैं वे , INCET 2024 Exam Date नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in या incet.cbt-exam.in से सभी इनफार्मेशन ले सकते हैं.

पद के अनुसार विवरण

भारतीय नौसेना सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट की इस एग्जाम के माध्यम से ये परीक्षा 741 पदों को भरने के लिए सुनिश्चित की जायेगी.जिनमें चार्जमैन (एमुनिशन वर्कशॉप) के लिए 1 पद, चार्जमैन (फैक्ट्री) के लिए 10, चार्जमैन (मैकेनिक) के लिए 18, वैज्ञानिक सहायक के लिए 4, फायरमैन के लिए 444, फायर इंजन ड्राइवर के लिए 58, ट्रेड्समैन मेट के लिए 161, पेस्ट कंट्रोल वर्कर के लिए 18, कुक के लिए 9 और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 16 पदों पर नियुक्तियां होंगी

चयन प्रक्रिया

नौसेना सिविलियन चयन तीन चरणों में होगा । सबसे पहले अभ्यर्थी को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) उत्तीर्ण करनी जरूरी है । इसके बाद post के आधार पर कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) और कौशल परीक्षा देनी होगी जो भी कैंडिडेट इस चरण में चयनित होंगे वे आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे इसमें कैंडिडेट दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल परीक्षण होगा

परीक्षा पद्धति

नेवी सिविलिय टेस्ट Exam Pattern 2024

Incet का पेपर CBT computer based test के माध्यम से होगा. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न दिए होंगे, जिसे अभ्यर्थी के लिए चार खंडों में विभाजित किया जाएगा । प्रत्येक खंड 25 अंकों का होगा। परीक्षा के विषय इस प्रकार हैं: सामान्य बुद्धिमत्ता (25 अंक), सामान्य ज्ञान (25 अंक), संख्यात्मक अभिरुचि (25 अंक) और अंग्रेजी भाषा (25 अंक) निर्धारित हैं. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किए जाएँगे



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story