INDIAN NAVY IT BHARTI: इंडियन नेवी आईटी ब्रांच में बनें लेफ्टिनेंट, सीधे इंटरव्यू के जरिये होगा सिलेक्शन

Indian Navy Jobs 2024: इस भर्ती की तय योग्यता पूरी पाए जाने के बाद कैंडिडेट का चयन सीधे साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा आवेदन करने के पहले एक बार अधिसूचना पढ़ लें उसके बाद अप्लाई करें

Garima Shukla
Published on: 3 Aug 2024 9:34 AM GMT (Updated on: 3 Aug 2024 9:34 AM GMT)
INDIAN NAVY IT BHARTI: इंडियन नेवी आईटी ब्रांच में बनें लेफ्टिनेंट, सीधे इंटरव्यू के जरिये होगा सिलेक्शन
X

NAVY RECRUITMENTS IT 2024: कई युवा ऐसे होते हैं जिनके मन में बचपन से ही NAVY जैसे विभाग में काम करने का सपना पल रहा होता है I अगर ऐसी ख्वाहिश रखते हैं तो इंडियन नेवी की एसएससी आईटी एग्जीक्यूटिव की भर्ती के लिए जल्द आवेदन कर दीजियेI इसका अधिकृत नोटिफिकेशन आवेदन के लिए जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट www.joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 तय की गई है।

भर्ती डिटेल

इस भर्ती के अंतर्गत केवल अविवाहित योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी की डिटेल्स नीचे बताई गई हैं। हालाँकि भर्ती संख्या कम है लेकिन नौकरी का ग्रेड बेहतर हैI

योग्यता

नेवी के इन आईटी पदों पर जो भी कैंडिडेट आवेदन करने के इंट्रेस्टड हैं उनके10वीं में इंग्लिश में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं या फिर उन्हीं 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त जिन कैंडिडेट्स के पास एमएससी/ बीई/ बीटेक/एमटेक/ एमसीए/ बीसीए/ बीएससी की डिग्री है वे भी इन रिक्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गयी है I आरक्षित वर्ग से संबंधित अब्यर्थी को को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत को उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया जाने का प्रावधान हैI इसके बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को सीधे इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर से बुलावा भेजा जाएगा, साक्षात्कार के बाद नियुक्ति प्रदान की जाएगीI

आवेदन शुल्क

किसी भी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए कोई भी आवेदन शुल्क इस भर्ती के लिए नहीं रखा गया है किसी भी वर्ग के कैंडिडेट्स बिल्कुल निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

प्रोफाइल

जो भी परीक्षार्थी भर्ती किये जाएंगे उन्हें सीधा सब लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित किया जाएगा। इसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 6 सप्ताह की इंडियन नेवी एकेडमी में प्रशिक्षित किया जाएगा । किसी भी कारणवश अगर अभ्यर्थी अयोग्य पाए जाते हैं तो उनकी भर्ती रिजेक्ट कर दी जायेगी ।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story