TRENDING TAGS :
Mumbai Vacancy 2022: नेवल डॉकयार्ड मुंबई में 10वीं पास के लिए मौका, 338 अपरेंटिस पदों पर हो रही भर्ती
Mumbai Job 2022:नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अप्रेंटिस के 338 पदों पर भर्तियां निकाली है। चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के साथ डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल में ट्रेनिंग का मौका मिलेगा।
Naval Dockyard Mumbai Apprentice 2022 : नेवल डॉकयार्ड मुंबई (Naval Dockyard Mumbai Apprentice 2022) ने अप्रेंटिस के कुल 338 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं। अगर, आप भी यहां से जुड़कर प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बता दें कि, चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड (Naval Dockyard Mumbai Apprentice Stipend) के साथ डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल (Dockyard Apprentice School) में ट्रेनिंग का मौका मिलेगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वेबसाइट dasapprenticembi.recttindia.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date To Apply) 11 जुलाई 2022 है। जबकि, आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 21 जून 2022 से शुरू हो चुकी है।
Naval Dockyard Mumbai Apprentice 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी :
- बता दें कि, अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) दो तरह की होगी।
- पहले में, एक वर्ष की ट्रेनिंग होगी। जबकि, दूसरी में दो वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- एक वर्ष की ट्रेनिंग में 303 वैकेंसी (303 Vacancies) हैं।
- जबकि, दो वर्ष वाली ट्रेनिंग में 35 वैकेंसी हैं।
-सभी के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट (ITI Certificate) मांगा गया है।
- प्रश्नपत्र में सवाल हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे
किन पदों पर होगी भर्ती
Naval Dockyard Mumbai के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों बता दें कि, इलेक्ट्रीशियन (Electrician), इलेक्ट्रोप्लेटर (Electroplater), मरीन इंजन फिटर (Marine Engine Fitter), फाउंड्री मैन (Foundryman), पैटर्न मेकर (Pattern Maker), मैकेनिक डीजल (Mechanic Diesel), मशीनिस्ट (Machinist), पाइप फिटर (Pipe Fitters), मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor), टेलर (Tailor), पेंटर (Painter) आदि पद शामिल हैं।
वहीं, दो वर्ष वाली ट्रेनिंग में 35 रिक्तियां हैं। इनमें शिपराइट स्टील, रिगर व हीट ट्रीटर के लिए वैकेंसी हैं। बता दें कि, रिगर और हीट ट्रीटर के लिए फ्रेशर चाहिए।
क्या हो उम्र सीमा?
नेवल डॉकयार्ड मुंबई में अप्रेंटिस के लिए आवेदन देने अभ्यर्थी का जन्म 1 अगस्त 2022 से 31 अक्टूबर 2008 के बीच हुआ हो।
क्या हो शैक्षणिक योग्यता?
उम्मीदवार का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, वैकेंसी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है। कैंडिडेट को आईटीआई में कम से कम 65 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। दो पदों के लिए फ्रेशर योग्यता है।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 22 अगस्त 2022 को होगी। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें कुल 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (100 Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे। प्रश्न जनरल साइंस (General Science), जनरल नॉलेज व मैथ्स (General Knowledge and Maths) के होंगे। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सितंबर में होने वाले इंटरव्यू टेस्ट व स्किल टेस्ट (Interview Test & Skill Test) के लिए बुलाया जाएगा।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
- ट्रेनिंग का फर्स्ट ईयर (First Year Of Training) - आईटीआई पास के लिए 7000 रुपए। जबकि, फ्रेशर के लिए 6000 रुपए।
- सेकेंड ईयर ट्रेनिंग (Second Year Training) - 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ स्टाइपेंड मिलेगा।