TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारतीय डाक विभाग ने पिछली बार से ज्यादा पदों पर निकाली GDS की नौकरियां, 44,288 पदों पर होंगी भर्तियां, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन

इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 भर्ती के लिए पद के अनुसार 10,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 15 July 2024 5:29 PM IST
भारतीय डाक विभाग ने पिछली बार से ज्यादा पदों पर निकाली GDS की नौकरियां, 44,288 पदों पर होंगी भर्तियां, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन
X

india post GDS bharti जो लोग डाक विभाग यानि इंडिया पोस्ट की नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए भारतीय डाक विभाग ने एक बार फिर अच्छी सूचना लाया है। इस बार इंडिया पोस्ट डिपार्टमेंट ने पहले से भी ज्यादा बड़ी तादाद में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) 2024 के पद लिए नौकरियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए आज यानि 15 जुलाई से आवेदन शुरू हुए हैं। विशेष बात ये है कि ये भर्तियां 44,288 हजार रिक्त स्थानों के लिए की जा रही है। जो कैंडिडेट डाक विभाग की इस बंपर भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों के पद भरे जाएंगे।

आवेदन के लिए दिया गया है 1 माह से भी कम का समय

ग्रामीण डाक सेवा विभाग के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 15 जुलाई यानि आज है. वहीं कैंडिडेट इस बात का ध्यान भी रखें इस भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि के लिए एक माह से भी कम समय है। ये आवेदन आगामी 5 अगस्त तक ही भरे जाएंगे। इसलिए समय देखते हुए कल पर आवेदन की प्रक्रिया न टालें. क्योंकि पद ज्यादा होने के कारण इस भर्ती पर भारी संख्या में कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं

आवेदन पत्र में सुधार के लिए मिलेगा दो दिन का समय

पंजीकरण की अंतिम तिथि के बाद निर्देशानुसार पंजीकृत कैंडिडेट को 6 अगस्त से 8 अगस्त के बीच आवेदन पत्र में सुधार और दस्तावेज अपलोड करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। भर्ती अभियान के अंतर्गत देश भर के कई विभिन्न सर्किलों में कुल रिक्तियां के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी।

10 वीं पास कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन

हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए योग्यता का एक विशेष मापदंड होता है। इस भर्ती के लिए योग्यता बेहद कम मांगी गयी है। जो कैंडिडेट मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय में कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण है वे इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कैंडिडेट जिस क्षेत्र से संबंधित हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। इसके अलावा, कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए I

उम्र सीमा जांच लें

जिन कैंडिडेट की न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्य कोई नहीं। कैंडिडेट की आयु का आकलन 5 अगस्त 2024 से किया जायेगा। सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। इससे संबंधित अन्य जानकारी आवेदन पत्र के साथ जारी अधिसूचना में पढ़ सकते हैं।

आवेदन शुल्क के लिए जरूरी निर्देश

भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, सभी महिला आवेदक, एससी/ एसटी, दिव्यांग और ट्रांसवुमेन आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन के लिए अपनाएं ये तरीका?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं:

ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें।

मांगे गए दस्तावेज स्कैन करें और अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।





\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story