TRENDING TAGS :
Infosys news: इंटरनल एक्जाम में फेल होने वाले कर्मचारियों को इंफोसिस ने नौकरी से निकाला
Infosys news: कंपनी की आंतरिक परीक्षा में फेल होने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को इंफोसिस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पिछले कुछ महीनों में निकाले गए कर्मचारियों की कुल संख्या 600 के आसपास बताई जा रही है। इनमें से ज्यादातर कर्मचारी फ्रेशर हैं, जिन्हें इंटरनल एक्जाम के बाद बॉय-बॉय बोल दिया गया।
Infosys news: देश की दिग्गज आइटी कंपनी इंफोसिस में नौकरी कर रहे युवाओं पर रोजगार जाने की गाज गिर गई है। कंपनी ने फ्रेशर टेस्ट पास करने में असफल रहे कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के इस इंटरनल टेस्ट में बहुत कम कर्मचारी पास हुए हैं, जबकि कुछ महीनों में करीब 600 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है।
जानकारी के मुताबिक पिछले साल अगस्त से कंपनी में इंटरनल टेस्ट चल रहे हैं, जिनमें कर्मचारियों की बारी-बारी से परीक्षा ली जा रही है। एक बार करीब 150 कर्मचारी परीक्षा देते हैं, जिनमें से चुनिंदा ही पास हो पा रहे हैं, जबकि बाकी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है। इस लिहाज से देखें तो अभी तक सैकड़ों कर्मचारी इंफोसिस से बाहर हो चुके हैं।
ऑफर लेटर वाले कर रहे इंतजार
दूसरी तरफ कंपनी में सैकड़ों फ्रेशर्स ऐसे हैं, जिन्हें ऑफर लेटर तो मिल गया है लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल सका है। उधर जिन्हें ऑफर लेटर के बाद काम मिला भी था, उनमें से भी करीब आधे इंटरनल टेस्ट के बाद बाहर हो जा रहे हैं। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि आर्थिक मंदी के चलते विश्व में कंपनियां छंटनी कर रही हैं। कम कर्मचारियों से ज्यादा काम लेकर वो अपना बैलेंस बनाने में लगी हैं। इसी क्रम में इंफोसिस भी ऐसा कदम उठा रही है।
देश की नामी कंपनी है इंफोसिस
कहा जाता है कि देश की कामयाबी में इन्फोसिस का हाथ काफी बड़ा रहा है। इन्फोसिस देश के साथ ही विदेशों में भी अपनी सर्विस देती है जिसके चलते कंपनी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कम्पनीज में लिया जाता है। इन्फोसिस के द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर आज दुनियाभर में उपयोग किए जाते हैं।