×

Jobs in Canada: इंटरमीडिएट और बीए पास वालों के लिए कनाडा में नौकरी, इतनी होगी सैलरी, ऐसे करें तैयारी

Jobs in Canada: कनाडा न सिर्फ पढ़ाई के मामले में दुनिया में सबसे लोकप्रिय देश है बल्कि रोजगार के मामले में भी दुनिया के बेहतरीन देशों की लिस्ट में शामिल है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 21 Jan 2023 11:02 AM
Jobs in Canada
X

Jobs in Canada (Social Media)

Jobs in Canada: कनाडा न सिर्फ पढ़ाई के मामले में दुनिया में सबसे लोकप्रिय देश है बल्कि रोजगार के मामले में भी दुनिया के बेहतरीन देशों की लिस्ट में शामिल है।इस देश में में अन्य कई विकसित देशों की तुलना में बहुत कम बेरोजगारी दर भी है। अगर आप का सपना बाहर नौकरी करने का है। भारत की तुलना में ही कनाडा में नौकरी के तरीका और आवेदन प्रक्रिया बहुत अलग होती हैं। इस खबर में जानें नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता के बारे में।

कनाडा में बहुत कम बेरोजगारी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा में अन्य विकसित देशों की तुलना में बहुत कम बेरोजगारी दर है। कनाडा दुनिया के सबसे शांतिपूर्ण राष्ट्र में से एक है। वहा कर्मचारियों को स्वास्थ्य देखभाल, वेतन, अवकाश, सवैतनिक अवकाश और मातृत्व अवकाश की भी छुट्टी प्रदान की जाती है। इसी वजह से बहुत से युवाओं को कनाडा में जॉब करने की चाहत होती है। यदि आप भी कनाडा में जॉब करना चाहते हो तो तरीका जान लीजिए।

कनाडा में जॉब के प्रकार

कनाडा में जॉब पाने के लिए डॉयरेक्ट जॉब सर्च और कंसल्टेंसी दो तरीके हैं। डॉयरेक्ट जॉब में आपको वैकेंसी देखकर अप्लाई करना होगा और पूरी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। फिर अगर इंटरव्यू पास कर लिया तो नौकरी के लिए कोई परेशानी नही होगी। कंसल्टेंसी जॉब, उन लोगों के लिए है जो कनाडा में जॉब करना चाहते हैं, मगर समझ नहीं आ रहा कैसे खोजें। इसमें आपको वीजा की भी व्यवस्था हो जाएगी बस उसके बदले में कीमत देनी होगी। Google पर कनाडा जॉब कंसल्टेंसी लिखकर सर्च करेंगे तो वहां आपको कई कंसल्टेंसी मिल जाएंगी।

इस तरह तैयार करें सीवी

पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को अपने लिए सीवी बनाने की जरूरत पड़ेगी। सीव बना लेने से आप औरों से अलग खड़े दिखते हैं। सीवी में आप की व्यक्तिगत जानकारी, आपकी पढ़ाई, आपकी पाठ्येतर गतिविधियों, शौक, कौशल आदि जैसी महत्वपूर्ण चीजे आती हैं। इसमें आपकी जानकारी सही देनी चाहिए। अगर आपने पहले कहीं नौकरी या इंटर्नशिप की हो तो उसके बारे में भी सारी जानकारियों का भी उल्लेख किया जाना चाहिए।

कनाडा में जॉब के लिए तैयारी

कनाडा में जॉब पाने के लिए लिखित परीक्षा, जीडी और इंटरव्यू के लिए तैयारी की जरूरत होगी। लिखित परीक्षा, सरकारी नौकरी के लिए जरूरी होती है। जब कि प्राइवेट या किसी MNC के लिए जरूरी नहीं है। वहा ग्रुप डिस्कशन को जॉब देने के नज़रिये से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इंटरव्यू, आप चाहे पढ़ने के लिए दें या फिर नौकरी के लिए, यह आपके सिलेक्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। कनाडा के साथ ही पूरी दुनिया में नौकरी देने की यह सबसे लोकप्रिय प्रक्रिया भी है।

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!