TRENDING TAGS :
ITBP VACANCY 2024: ITBP में कॉन्स्टेबल पदों के लिए निकली नौकरियां, सैलरी ग्रेड 69,000 प्रतिमाह तक
ITBP VACANCY 2024: ITBP के इनपदों में हेड कॉन्स्टेबल (डेसर वेटरनेरी), कॉन्स्टेबल (एनिमल अटेंडेंट) और कॉन्स्टेबल (केनलमैन) के पद भरे जाएंगे.
ITBP CONSTABLES VACANCY 2024: अगर आप पुलिस बल में शामिल होना चाहते हैं तो भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बेहतरीन अवसर हैI ITBP द्वारा विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है. अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है. ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी – 9 पद,कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट- 115 पद, कांस्टेबल केनेलमैन- 4 पद शामिल हैं.इस भर्ती के अंतर्गत कुल रिक्त 128 पदों को भरा जाना हैIशैक्षिक योग्यता
शुल्क
. इनपदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रु आवेदन फीस भरनी होगी. जबकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट्स को किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है I अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25-27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में तय सरकारी नियमों के अनुसार, रिलैक्सेशन प्राण किया जाएगा.कैसे आवेदन करें.
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें जरूरी डिटेल्स भरकर पंजीकरणपूरा करें.आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी डिटेल्स को भरें और आवेदन शुल्क जमा कर सभी प्रक्रिया पूरी करें I इसके बाद कन्फर्मेशन लिंक विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा कैंडिडेट एक बार आवेदन पत्र चेक कर लें और उसके बाद तय नियमनुसार डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर लें I
सैलरी कितनी है
चयनित कैंडिडेट्स को पद में नियुक्ति के अनुसार सैलरी मिलेगी I हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटेरनरी पदे की सैलरी महीने के 24 हजार से लेकर 81 हजार रुपये तक है. जबकि एनिमल ट्रांसपोर्ट पद की सैलरी 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये महीने तक है और कॉन्स्टेबल केनलमैन की सैलरी महीने के 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये तक है.सैलरी के साथ भत्ते
वेतन के अतिरिक्त जरूरी एलाउंस दिए जाएंगे. जैसे डियरनेस एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस, ट्रेवल एलाउंस, मेडिकल बेनिफिट्स, लीव ट्रैवल कनसेशन वगैरह.
Next Story