×

ITBP Recruitment 2022: सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022: पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर रात्री 11.59 बजे तक थी अब दो दिन बढ़ा 1 अक्टूबर, 2022 की रात्री 11.59 बजे तक कर दिया गया है

Anant kumar shukla
Published on: 23 Sept 2022 6:56 PM IST
ITBP Recruitment 2022
X

ITBP Recruitment 2022

ITBP Recruitment 2022: यदि आप भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आप के लिए खुसखबरी है। आईटीबीपी द्वारा जारी दरोगा के पदों पर भर्ती के लिए आखिरी तिथि बढ़ा दी गई है। आईटीबीपी द्वारा जारी पदों पर पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर रात्री 11.59 बजे तक थी अब दो दिन बढ़ा 1 अक्टूबर, 2022 की रात्री 11.59 बजे तक कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं। वो आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इन पदों पर आवेदन 19 अगस्त से प्रारंभ होकर 17 सितंबर, 2022 तक चली थी। इसके बाद 27 सितंबर तक के लिए तिथि बढ़ाया गया था। इस वैकेंसी के माध्यम से आईटीबीपी द्वारा जारी 108 विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है।

ITBP Recruitment 2022: योग्यता

आइटीबीपी द्वारा जारी एसआई (स्टाफ नर्स) पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास इंटरमीडिएट के बाद स्टेट के नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत किसी संस्था से जनरल नर्स और मिडवाइफरी उत्तीर्ण होना चाहिए। कॉस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित विषय में आईटीआई होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष है।

ITBP Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन से पहले आइटीबीपी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें यदि आप योग्य हैं तभी आवेदन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ITBP के आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर पंजीकरण करें।
  • फोटो हस्ताक्षर और सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें।
  • अंतिम रूप से भरे हुए फार्म का फोटो कॉपी करवा के अपने पास रख लें


Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story