×

ITBP Recruitment 2022: ITBP में निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 69 हजार से अधिक सैलरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022: कि इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने कांस्टेबल ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 19 अगस्त 2022 से कर पाएंगे।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 3 Aug 2022 2:11 PM GMT
bumper vacancy in itbp will get more than 69 thousand
X

ITBP Recruitment 2022 (Social Media)

ITBP Recruitment 2022: अगर आप डिफेंस क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आप इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में निकलें पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने कांस्टेबल ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 19 अगस्त 2022 से कर पाएंगे। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 17 सितंबर 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 108 पदों को भरा जाएगा।

ITBP Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 108

कॉन्स्टेबल (कारपेंटर)- 56 पद

कॉन्स्टेबल (मेसन)- 31 पद

कॉन्स्टेबल (प्लंबर)- 21 पद

ITBP Recruitment 2022: आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले आवेदकों का जन्म 18 सितंबर 1999 से पहले और 17 सितंबर 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए।

ITBP Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।वहीं उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

ITBP Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

इस परीक्षा में अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी वर्ग उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ITBP Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट(PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन के प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story