×

ITBP RECRUITMENT: ITBP में निकली कांस्टेबल की भर्तियां, 18 वर्ष के कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं आवेदन

ITBP RECRUITMENT : ITBP के विभिन्न कांस्टेबल पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 18 Nov 2024 10:34 AM IST
ITBP RECRUITMENT: ITBP में निकली कांस्टेबल की भर्तियां, 18 वर्ष के कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं आवेदन
X

ITBP RECRUITMENT: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) द्वारा सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल के 526 पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के इंट्रेस्टेड हैं वे 15 नवंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, यदि ITBP में शामिल होना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं

ये है उम्र सीमा

सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. प्रत्येक पदों के लिए एक अलग योग्यता तय की गयी है. हेड कॉन्स्टेबल पदों पर जो भी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य तय की गयी है, कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

इन स्टेप्स को फॉलो कर भरें फॉर्म

यदि आईटीबीपी भर्ती 2024 में शामिल होना चाहते हैं तो सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना जरूरी है ।

इसके बाद कैंडिडेट्स को ITBP की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करके new user रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाना होगा कैंडिडेट्स शैक्षिक और व्यक्तिगत सभी जरूरी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन पत्र में भरी गयी समस्त जानकरी विस्तार से भरें. उसके बाद लेआउट निकाल लें

आवेदन शुल्क

जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया में पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी आवश्यक तौर पर जमा करना जरूरी है. जो कैंडिडेट्स अनारक्षित , ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से संबंधित हैं वे अभ्यर्थी सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

ITBP पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये प्रति शुल्क के तौर पर जमा करना होगा जो कैंडिडेट्स कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना होगा। Sc, st एवं भूतपूर्व सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

योग्यता

जो कैंडिडेट्स 10 वी परीक्षा से लेकर स्नातक पदों में आवेदन करने के लिए योग्य कैंडिडेट हैं उन्हें आवेदन करने के लिए एसआई (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर साइंस में बैचलर डिग्री/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में बीई की डिग्री होनी बेहद जरूरी है.

प्रत्येक पदों के लिए अलग योग्यता

कैंडिडेट्स जो कि कॉन्स्टेबल टेलिकम्युनिकेशन पदों पर आवेदन करने के इंट्रेस्टेड हैं उन्हें बोर्ड द्वारा मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए । हेड कॉन्स्टेबल पद पर अप्लाई करने के लिए टेलीकम्युनिकेशन पदों पर पंजीकरण कर सकते हैं. ठीक वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषयों से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं पास होना आवश्यक तौर पर जरूरी है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story