×

ITBP VACANCY: ITBP के ग्रुप C के पदों पर निकली नौकरियां, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

ITBP VACANCY 2024: itbp द्वारा group c पदों पर कई सारी रिक्तियाँ रिलीज की गई हैं जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकृत website से कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 21 Oct 2024 9:20 PM IST
ITBP VACANCY: ITBP के ग्रुप C के पदों पर निकली नौकरियां, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
X

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा ग्रुप ‘C’ के पदों के लिए भर्तियां प्रकशित की गई हैं. आवेदन करने के लिए आईटीबीपी की अधिकृत वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू की जाएगी .

इस भर्ती के लिए पदों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि ये उच्चस्तरीय पद हैं फिलहाल इनमें मात्र 20 पदों पर बहाली होनी है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहा है वो 26 नवंबर तक अप्लाई कर सकता है. इन पदों के लिए पंजीकरण के लिए निम्नवत बातो को विचार में रखना जरूरी है

आईटीबीपी में इन पदों पर नियुक्ति होगी

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन)- 7 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 3 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ओटी तकनीशियन)- 1 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट)- 1 पद

हेड कांस्टेबल (केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक)- 1 पद

कांस्टेबल (चपरासी)- 1 पद

कांस्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट)- 2 पद

कांस्टेबल (ड्रेसर)- 3 पद

कांस्टेबल (लिनन कीपर)- 1 पद

आईटीबीपी में नौकरी पाने की आयु सीमा

जो भी कैंडिडेट्स ITBP के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए ये अलग अलग पदों पर अलग अलग निर्धारित की गई है

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन/रेडियोग्राफर): 20 वर्ष से 28 वर्ष तक निर्धारित है

अन्य सभी पद: 18 वर्ष से 25 वर्ष तय की गई है

आईटीबीपी में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये प्रदान करने हैं

महिला, अनुसूचित जनजाति (ST), और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क में रियायत प्रदान की जा रही है

योग्यता

जो कोई भी कैंडिडेट्स आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है इसके साथ ही संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

वेतनमान

ITBP में चयन होने पर जो वेतन मिलेगा वो अलग अलग पद पर अलग अलग है. निम्नवत दिया गया वेतन सारणी अनुसार अलग अलग पदों के लिए निहित है

सैलरी लेवल-5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपये

सैलरी लेवल-4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये

सैलरी लेवल-3: 21,700 रुपये से 69,100 रुपये

ऐसे होगा सेलेक्शन

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)

लिखित परीक्षा

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (प्रासंगिक पदों के लिए)

डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME) और यदि आवश्यक हो, रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME)

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story