JSSC Stenographer 2024: झारखंड में 454 स्टेनोग्राफर्स की होंगी भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

JHARKHAND STENOGRAPHER 2024: यदि स्टेनोग्राफी से संबंधित योग्यता रखते हैं तो झारखंड के लिए निकली JSSC STENOGRPHER पद के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 5 OCTOBER है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Sep 2024 6:43 AM GMT (Updated on: 9 Sep 2024 6:43 AM GMT)
JSSC Stenographer 2024: झारखंड में 454 स्टेनोग्राफर्स की होंगी भर्तियां,  जानें कितनी मिलेगी सैलरी
X

JHARKHAND GOVERNMNET JOBS: झारखंड सरकार द्वारा आशुलिपिक यानि स्टेनोग्राफर पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं इसके लिए हाल ही में अधिसूचना जारी की गयी है I इन नौकरियों के अंतर्गत 454 पदों पर भर्ती की जानी है। इन भर्तियों में आवेदन करना चाहते हैं तो https://jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं I पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।

महत्वपूर्ण तिथियां

झारखंड सरकार द्वारा प्रकाशित सचिवालय के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जान लें I नौकरी में पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर है । यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह गयी है तो 7 अक्तूबर तक संशोधन तिथि निर्धारित की गयी है I संशोधन प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 10 अक्तूबर हैI यदि अन्य जरूरी जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से सूचना ले सकते हैंI

योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया होना जरूरी है । जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वे पहले नोटिफिकेशन पर अवश्य नजर डालेंI

सैलरी

जो कैंडिडेट इस पद पर नियुक्त होंगे उनके लिए राज्य सरकार द्वारा तय नियमनुसार वेतनमान दिया जाएगा I इसके अंतर्गत अभ्यर्थी को 25500-81100 रुपये तक सैलरी दी जा सकती है I

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को 100 रुपये पंजीकरण शुल्क भरना होगा। जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से आते हैं उन्हीं पंजीकरण शुल्क के तौर पर 50 रुपये देने होंगे।

आयु सीमा

स्टेनोग्राफर पद के लिए तय की गयी आयुसीमा 21 से 35 साल है। महिला अभ्यर्थी के लिए उम्र का क्राइटेरिया बढ़ा कर रखा गया है I महिला कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल निर्धारित की गयी है। नियमनुसार कुछ अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में रियायत दी जाएगीI

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story