TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

JIPMER Recruitment 2022: JIPMER में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, ये हैं आवेदन की लास्ट डेट

JIPMER Recruitment 2022: JIPMER ने नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपलब्ध पदों के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट - jipmer.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Sharma
Published on: 30 July 2022 3:05 PM IST
vacancy for so many posts in jipmer here is the last date of application
X

JIPMER Recruitment 2022 ( Social Media) 

JIPMER Recruitment 2022: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में ग्रुप बी और सी के 139 पदों पर वैकेंसी निकली है। JIPMER ने नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपलब्ध पदों के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट - jipmer.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 11 अगस्त 2022 तक चलेगी। जबकि प्रवेश-पत्र 25 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि एग्जाम 4 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।

JIPMER Recruitment 2022: Vacancy Details

नर्सिंग ऑफिसर – 128

एक्स-रे टेक्नीश्यिन (रेडियोथेरेपी) - 3

एक्स-रे टेक्नीश्यिन (रेडियो डायनोसिस) - 6

रेस्पिरेटरी लेबोरेट्री टेक्नीश्यिन - 2

JIPMER Recruitment 2022: Education Qualification

नर्सिंग ऑफिसर के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित हैं। जबकि नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण के साथ जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिग्री या डिप्लोमा किया हो। एक्स-रे टेक्नीश्यिन (रेडियोथेरेपी) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। जबकि रेडिएशन टेक्नोलॉजी में B.SC या रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में B.SC की डिग्री और 2 साल के अनुभव के साथ AERB e-LORA का पंजीकरण हो।

एक्स-रे टेक्नीश्यिन (रेडियो डायनोसिस) की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित हैं। जबकि इसमें रेडियोग्राफी / मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी या 2 साल के अनुभव के साथ समकक्ष कोर्स किया हो। रेस्पिरेटरी लेबोरेट्री टेक्नीश्यिन की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। जबकि इसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैंडलिंग में 1 साल के अनुभव और 1 साल के प्रशिक्षण के साथ बीएससी एमएलटी किया हो।

JIPMER Recruitment 2022: Selection Process

इसकी चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट शामिल है। इसका परीक्षा केंद्र पुडुचेरी, दिल्ली/एनसीआर, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सेलम, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली और वेल्लोर या निदेशक द्वारा जो भी तय किया गया हैं। उस स्थान पर परीक्षा का आयोजन होगा।

JIPMER Recruitment 2022: Application fee

यूआर/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों लिए आवेदन शुल्क ₹1500/ निर्धारित है। जबकि और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों लिए ₹1200/- शुल्क निर्धारित है। आपको बता दें कि PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story