×

Assistant Professor Vacancy 2022 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियां, लास्ट डेट करीब

जम्मू-कश्मीर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियों के लिए उम्मीदवार 29 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट करें।

aman
Written By aman
Published on: 23 Jun 2022 1:07 PM GMT
j&k assistant professor vacancy 2022 assistant professor recruitment for 126 posts sarkari naukri
X

Assistant Professor Vacancy 2022

J&K Assistant Professor Vacancy 2022 : आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। दरअसल, जम्मू- कश्मीर लोक सेवा आयोग (Jammu and Kashmir Public Service Commission) अलग-अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब करीब है। इसलिए अगर अभी तक आपने अप्लाई नहीं किया है तो, जल्द करें।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियों के लिए उम्मीदवार 29 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट करें। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 30 मई 2022 से जारी है।

ये है रिक्तियों का विवरण :

इस भर्ती अभियान के द्वारा जम्मू- कश्मीर लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर (J&K Assistant Professor Vacancy 2022) के 126 पदों को भरने जा रहा है।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी (PHD) की डिग्री होनी आवश्यक है।

उम्र सीमा (Age Limit)

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (Reserved Category Candidates) के लिए उम्र सीमा 43 वर्ष है। वहीं, दिव्यांग वर्ग (Handicapped) के लिए उम्र सीमा 42 वर्ष है।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

अब उम्मीदवारों के मन में सहज सवाल उठना लाजमी है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कितना शुल्क अदा करना होगा। तो चलिए, आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी (General Category) के आवेदकों को आवेदन के लिए 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय की गई है।

कैसे करें आवेदन?

- इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।

- अब, कैंडिडेट को यहां How to Apply पर क्लिक करना होगा।

- अब, अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

- इतना करने के बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।

- इसके बाद कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान कर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story