×

KGMU: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में निकली भर्तियां, 40 वर्ष तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई

KGMU jobs: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की गई हैं कैंडिडेट योग्यता और सक्षमता के अनुसार apply कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 24 Nov 2024 1:01 PM IST
KGMU: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में निकली भर्तियां, 40 वर्ष तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई
X

KGMU Jobs: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा गैर शिक्षण पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे (www.kgmu.org) से आवेदन कर सकते हैं । रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 तय की गई है। इस भर्ती के अंतर्गत 332 गैर शिक्षण पोस्ट पर भर्ती होनी है। इन पदों पर तकनीकी अधिकारी, ओटी सहायक, फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन सहित विभिन्न पद शामिल किये गए हैं.

इन पदों पर होंगी भर्तियां

जिन पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई हैं वे ये मुख्य पद हैं

तकनीकी अधिकारी (मेडिकल पर्फ्यूजन): 04 पद

तकनीशियन (रेडियोलॉजी): 49 पद

तकनीशियन (रेडियोथेरेपी): 20 पद

तकनीकी अधिकारी (नेत्र विज्ञान): 04 पद

तकनीकी अधिकारी (ईएनटी): 04 पद

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब): 29 पद

जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब): 07 पद

ओटी सहायक (ओटी): 65 पद

तकनीशियन (न्यूक्लियर मेडिसिन): 04 पद

तकनीशियन (डेंटल): 04 पद

तकनीशियन (डायलिसिस): 36 पद

मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर: 23 पद

रिसेप्शनिस्ट: 23 पद

फार्मासिस्ट: 38 पद

लाइब्रेरियन: 04 पद

सहायक सुरक्षा अधिकारी: 11 पद

कंप्यूटर प्रोग्रामर: 07 पद

आयु सीमा

KGMU के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है. प्रत्येक पदों के लिए आयु सीमा में रियायत प्रदान की गई है. ये आयु सीमा किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर तय होगा।

आवेदन शुल्क

जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उसमें यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को 18% gst के साथ 2360 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को 18% जीएसटी के साथ 1416 रुपए का आवेदन शुल्क तय किया गया है.

ऐसे करें आवेदन

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट (kgmu.org) पर विजिट करें ।

कैंडिडेट्स करियर टैब पर जाएं।

गैर शिक्षण पदों 2024 के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।

फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story