×

DU Professor Salary : DU में क्यों बनना चाहते हैं ज्यादातर कैंडिडेट प्रोफ़ेसर, जानें क्या होती है सैलरी

DU salary criteria : दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक पदों की सैलरी अलग अलग मानक के अनुसार 7 वे वेतनमान के अनुसार तय होती है. इसमें अन्य भत्ते भी अलग से शामिल होते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Oct 2024 7:17 PM IST (Updated on: 7 Oct 2024 7:24 PM IST)
DU Professor Salary : DU में क्यों बनना चाहते हैं ज्यादातर कैंडिडेट प्रोफ़ेसर, जानें क्या होती है सैलरी
X

Delhi University Professor Salary: दिल्ली विश्वविद्यालय कुछ दिन पूर्व प्रोफेसर रैंक की कई भर्तियां निकाली गयी थीं जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. DU में नौकरी करने की चाह ज्यादातर प्रोफेसर को प्रभावित करती है . दिल्ली विश्वविद्यालय में मिलने वाली सैलरी अट्रैक्टिव होती है. DU में सातवें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित किया जाता है। DU के प्रोफेसर की सैलरी रैंक के अनुसार अलग-अलग तय होती है - प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर इन तीनो ही पोस्ट की सैलरी विशेष ग्रेड के अनुसार तय की जाती है. DU सिक बेसिक सैलरी के अतिरिक्त अन्य भत्ते भी शामिल है जो DU के वेतनमान में वृद्धि करते हैं।

कैसे तय होता है DU का सैलरी ग्रेड

डीयू में प्रोफेसर सर्वोच्च शिक्षण पदों में से एक हैं. DU के प्रोफेसर की सैलरी उनकी जिम्मेदारी और अनुभव को प्रदर्शित करती है। 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत शैक्षणिक स्तर 14 के अनुसार निर्धारित होता है.

प्रोफेसर का सैलरी ग्रेड

DU के प्रोफेसर का बेसिक सैलरी ₹1,44,200 प्रति माह से प्रारम्भ होता है। डीए, एचआरए और अन्य कई लाभों के साथ, उनका पूर्ण वेतन ₹2,82,320 प्रति माह तक जा सकता है। DU के प्रोफेसरों को मेडिकल कवरेज, शोध अनुदान और विभिन्न छुट्टी भत्ते जैसे लाभ भी प्रदान किए जाते हैं

बेसिक सैलरी वेतन ₹1,44,200, महंगाई भत्ता ₹66,120,मकान किराया भत्ता ₹72,000,पूर्ण वेतन कुल मिलाकर ₹2,82,320 तक जाता है.

एसोसिएट प्रोफेसर का सैलरी ग्रेड

एसोसिएट प्रोफेसर का पद शैक्षिक 13A पर से तय किया गया है। एसोसिएट प्रोफेसर की बेसिक सैलरी ₹1,31,400 प्रति माह से प्रारम्भ होती है उसमें डीए, एचआरए और अन्य भत्तों को शामिल कर दिया जाए तो , पूर्ण वेतन ₹2,78,240 प्रति माह तक पहुँच सकता है।

बेसिक वाय.₹1,31,400

महंगाई भत्ता ₹60,840

मकान किराया भत्ता ₹66,000

सकल वेतन ₹2,78,240

असिस्टेंट प्रोफेसर का सैलरी ग्रेड

असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी में कार्यरत होने वाले प्रारम्भिक स्तर के कर्मचारी होते हैँ, जिन्हें अकादमिक स्तर 10 में रखा गया है। उनका मूल वेतन ₹57,700 प्रति माह से प्रारम्भ होता है। डीए, एचआरए और अन्य लाभों जैसे भत्तों के साथ, पूर्ण वेतन ₹1,24,856 प्रति माह तक हो सकती है।

पदोन्नति और अन्य भत्ते

डीयू में करियर विकास स्पष्ट पदोन्नति पथों के साथ वेतनमान में वृद्धि होती है। पदोन्नति उपलब्धियों, शोध योगदान और सेवा के वर्षों के आधार पर नियंत्रित होती है

सहायक प्रोफेसर : प्रवेश स्तर का पद, जिसमें समय के साथ मूल वेतन के रूप में ₹1,82,400 तक कमाने की संभावना बढ़ जाती है।

एसोसिएट प्रोफेसर : इस पद के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक और अनुसंधान योगदान की आवश्यकता होती है, जिसमें वेतन ₹2,17,100 तक पहुंच जाता है।

प्रोफेसर : उच्चतम शैक्षणिक पद, जिसमें वेतन ₹2,18,200 तक पहुँचता है। प्रोफेसर विभाग नेतृत्व जैसी अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ भी संभालते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story