TRENDING TAGS :
Government Vacancy 2024: इस हफ्ते क़ी ये हैं बड़ी नौकरियां, जानें डिटेल यहां
Latest government jobs 2024: इस सप्ताह कुछ बड़ी सरकारी नौकरी रिलीज क़ी गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से इन रिक्तियों के विषय में जान सकते हैं
Latest Government Vacancy 2024: इस सप्ताह भारत सरकार क़ी कुछ बड़ी नौकरी प्रकाशित हुई है. ये भर्तियां बैंकिंग, टीचिंग, यूपीपीएससी सहित विभिन्न विभागों में चल रही हैं । अकेले बैंकिंग सेक्टर में ही 15,600 से अधिक पदों पर भर्तियां प्रकाशित हुई हैं। स्नातक युवाओं के लिए नौकरी का एक शानदार अवसर है। जो कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे पसंद की नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग पदों पर नौकरी
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा 137 गैर-शिक्षण पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, इन पदों पर सहायक रजिस्ट्रार के लिए 11 पद, वरिष्ठ सहायक के लिए 46 पद और सहायक के लिए 80 पद सम्मिलित किए गए हैं। अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 थी, जिसे अब 6 जनवरी, 2025 निर्धारित किए गए हैं .
सिविल जज (जूनियर विंग ) पदों पर जारी होंगी विभिन्न भर्तियां
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं । अभ्यर्थी 24 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन पूरे कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 57 पदों पर वेकेंसी जारी की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं, वे ही आवेदन कर सकते हैं । कैंडिडेट का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा में 1,267 विशेषज्ञ अधिकारी की भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा विशेषज्ञ अधिकारी के 1,267 पदों पर भर्तियां प्रकाशित क़ी गयी हैं । पंजीकरण प्रक्रिया 17 जनवरी, 2025 तक संचालित रहेगी । बैंक में कम से कम 3 वर्षों तक सर्विस देनी होगी। इसके लिए 1.5 लाख का बॉन्ड भी भरना होना।
यूपी में आशुलिपिक के 661 पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 69 विभाग हेतु स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं, शुल्क भुगतान क़ी अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 है स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में आयोजित हो चुके हैं. कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है.