×

Latest Government Job 2022: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, सितंबर माह में बंपर भर्तियाँ

Latest Government Job 2022: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सितंबर माह में विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और कुछ विभागों द्वारा जारी किए जाने हैं ।

Anant kumar shukla
Published on: 4 Sept 2022 3:49 PM IST
Latest Government Job 2022
X

Latest Government Job 2022 (फोटो-सोशल मीडिया)

Latest Government Job 2022: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सितंबर माह में विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और कुछ विभागों द्वारा जारी किए जाने हैं । आइए इन सभी भर्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा करें-

UPSC Recruitment 2022: UPSC के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सितंबर माह में किए जाने वाले आवेदन

UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन 14 सितम्बर, 2022 को की दानी है। इसी तिथि से आवेदन भी प्रारम्भ हो जाएगा। इन पदों पर आवेदन 04 अक्टूबर तक किया जएगा। भूवैज्ञानिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 21 सितम्बर को जारी किया जाना प्रस्तावित है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in विजिट करें

SSC Recruitment 2022: SSC के विभिन्न पदों पर सितम्बर माह में किए जाने वाले आवेदन

SSC Recruitment 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन एसएससी प्रत्येक वर्ष हजारों पदों पर भर्ती करती है। इसी क्रम में 2022 में एसएससी सीजीएल के लिए नोटिफिकेशन 10 सितंबर, 2022 को जारी की जानी है। जिसके लिए आवेदन 01 अक्टूबर तक किया जाएगा। भरतीय मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 15 सितंबर, 2022 को जारी की जानी है। आवेदन की अंतिम तिथि 03 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ विजिट करें।

FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में भर्ती के लिए सितंबर माह में किए जाने वाले आवेदन

FCI Recruitment 2022: एफसीआई में कुल 5043 पदों के लिए आवेदन 06 सितंबर से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर है। कैटगरी 02 के कुल 113 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रारम्भ है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://fci.gov.in/ पर विजिट करें।

DRDO Recruitment 2022 : डीआरडीओ में भर्ती के लिए सितंबर माह में किए जाने वाले आवेदन

DRDO Recruitment 2022 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ में सीनियर टेक्निशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 1900 से अधिक पदों के लिए 03 सितंबर से आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2022 है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.drdo.gov.in पर विजिट करें।

SBI Recruitment 2022: एसबीआई में भर्ती के लिए सितंबर माह में किए जाने वाले आवेदन

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंग में कुल 700 से अधिक पदों पर आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2022 है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर विजिट करें।

Rajasthan High Court Recruitment 2022 राजस्थान हाई कोर्ट आरएचसी में भर्ती के लिए सितंबर माह में किए जाने वाले आवेदन

Rajasthan High Court Recruitment 2022 राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड 02 और कनिष्ठ सहायक के कुल 2756 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2022 है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट htttps://hcraj.nic.in पर विजिट करें।

Punjab Police Recruitment 2022: पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए सितंबर माह में किए जाने वाले आवेदन

Punjab Police Recruitment 2022: पंजाब पुलिस में इंटेलीजेंस असिस्टेंट और कांस्टेबल के कुल 1191 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 19 अगस्त से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर, 2022 है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.punjabpolice.gov.in/ पर विजिट करें।

PSPCL Recruitment 2022: पीएसपीसीएल में भर्ती के लिए सितंबर माह में किए जाने वाले आवेदन

PSPCL Recruitment 2022: पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड पीएसपीसीएल में लाइनमैन के लिए कुल 1690 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 27 अगस्त से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2022 है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://pspcl.in/ पर विजिट करें।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story