LIC HFL में है सरकारी नौकरी का मौका, यूपी समेत कई राज्यों में होंगी भर्तियां

इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं .भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 26 July 2024 1:59 PM GMT (Updated on: 26 July 2024 2:01 PM GMT)
LIC HFL में है सरकारी नौकरी का मौका, यूपी समेत कई राज्यों में होंगी भर्तियां
X

LIC HFL Recruitment 2024: जो लोग सरकारी नौकरी का सपना संजोते हैं उनके लिए जीवन बीमा निगम (LIC-HFL) में अपनी ख्वाहिश पूरा करने का बेहतरीन मौका है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने विभिन्न राज्यों के लिए जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं. जो भी इन पदों में आवेदन करने में इंट्रेस्टेड हैं वे lichousing.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

देखें कहां होंगी कितनी नियुक्ति

एलआईसी एचएफएल की इन भर्तियों के 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं .सबसे ज्यादा 53 भर्ती महाराष्ट्र के लिए हैं। जबकि कर्नाटक के लिए 38, तेलंगाना के लिए 31, उत्तर प्रदेश के लिए 17 और मध्य प्रदेश के लिए 12 भर्तियां निर्धारित की गयी हैं । आवेदन के पूर्व एक बार भर्ती संबंधी विवरण देख लें ताकि कोई त्रुटि न रह जाएI

इस महीने होगी परीक्षा

भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा। सूचना अनुसार परीक्षा से 7 से लेकर 14 दिन पहले कॉल लेटर जारी कर दिया जायेगा। ये पद विभिन्न राज्यों में हैं इसलिए नए अपडेट्स के लिएअभ्यर्थी LIC HFL की वेबसाइट पर जाकर विवरण ले सकते हैंI

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या से न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.पत्राचार या दूरस्थ शिक्षा या अंशकालिक माध्यमों में से किसी एक में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिएI

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जो निर्देश जारी किये गए उसके अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गयी है I

आवेदन शुल्क

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये प्लस जीएसटी@ 18% का भुगतान भी अभ्यर्थी को करना होगाI

चयन की प्रक्रिया

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के निर्देशनुसार जो चयन की प्रक्रिया है उसके अंतर्गत मेरिट लिस्ट ,ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू के संयुक्त अंकों के बेस पर कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन तय किया जाएगाI

सैलरी

सैलरी का ग्रेड अलग अलग है औसत वेतन की बात करें तो 30 000 से 35 000 के बीच प्रारम्भिक वेतन है जो समय और कार्यानुभव के आधार पर कुछ समय बाद बढ़ सकता है.सैलरी के साथ ही HRA और PF जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story