×

Union Bank Of India: लोकल बैंक ऑफिसर एग्जाम रिजल्ट जल्द होगा जारी , दिसंबर में हुई थी परीक्षा

Union Bank Of India : ubi की local बँक का परिणाम जारी हो चुका है

Garima Shukla
Published on: 12 Jan 2025 9:22 AM IST (Updated on: 12 Jan 2025 9:47 AM IST)
Union Bank Of India:  लोकल बैंक ऑफिसर एग्जाम रिजल्ट जल्द होगा जारी , दिसंबर में हुई थी परीक्षा
X

Union bank of India: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई अधिकृत नोटिस जारी नहीं हुई है, रिजल्ट जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर देख सकेंगे । इस परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 6 दिसंबर, 2024 को हुआ था। कुल 1500 पदों पर भर्ती होंगी

अभ्यर्थी की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

इस तरह से डाउनलोड करें परिणाम

कैंडिडेट्स सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर विजिट करें । अब,होमपेज पर कैरियर/भर्ती तक स्क्रॉल करें। यहां, अब, एलबीओ भर्ती 2025-26' सेक्शन पर जाएं। वहां उपलब्ध यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एलबीओ रिजल्ट 2024 ऑप्शन पर जाएं. कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा । वहां से डाउनलोड कर लें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा परिणाम की detail में कैंडिडेट्स का नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा तिथि पोस्ट नाम, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित अन्य वर्णन विस्तार से शामिल होंगी।

इन राज्यों में होंगी भर्ती

देश के विभिन्न राज्यों में की जाएगी, इनमें गुजरात, आंध्र प्रदेश, महराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु , तेलंगाना, ओडिशा, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। वहीं, राज्य वार वैकेंसी की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 200, असम में 50 और गुजरात में भी 200 खाली पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 28 नवंबर, 2024 को जारी किए गए थे। इसके बाद, दिसंबर में एग्जाम कराया गया था। वहीं, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किए गए थे। यदि लोकल बैंक ऑफिसर के परिणाम के लिए अधिक जानकारी चाहते हैं तो अधिकृत वेबसाइट देखें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story