TRENDING TAGS :
February Exams 2025: बोर्ड परीक्षा सहित फरवरी माह में आयोजित होंगी अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं, जानें परीक्षा तिथि
February 2025 exams: फरवरी 2025 में कई राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होंगी इसकी डेटशीट और समय अधिकृत website से जान सकते हैं
February exams 2025: फरवरी 2025 में बोर्ड परीक्षा के साथ साथ देश भर में कुछ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होना है. इन एग्जाम में ssc constable gd, upsc ese एवं जियो साइंटिस्ट सही कई अहम परीक्षाएं सम्पन्न होंगी. ये सभी परीक्षा करियर को नयी उड़ान देने के दृष्टिकोण से इम्पोर्टेन्ट मानी जाती हैं. इनमें अभी एक माह से अधिक का समय शेष है सभी परीक्षाओ की अलग अलग अधिकृत website हैं उसमें इनकी डिटेल जान सकते हैं
जानें परीक्षा तिथियां
संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 - 09 फरवरी 2025
इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 -09 फरवरी 2025
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 SSC Constable GD in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles Recruitment 2024 4 से 25 फरवरी 2025 तक
बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू.
प्रवेश पत्र भी जल्द होंगे जारी
फरवरी में होने वाली इन सभी के लिए प्रवेश पत्र जनवरी अंत तक जारी होंगे. एप्लीकेट्स एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व संबंधित आयोग/ विभाग की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.। परीक्षा के दिन कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र के साथ ही वैद्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
निर्देश पालन करना जरूरी
परीक्षा के लिए कुछ जरूरी निर्दश भी सभी अभ्यर्थी को दिए जाएंगे उन सभी अनिवार्य नियमों को आवश्यक तौर पर फॉलो करना होगा. नियम उल्लंघन पर कठोर कार्यवाई हो सकती है. कुछ परीक्षा ऐसी होंगी जिनके लिए हो सकता है संबंधित board या आयोग द्वारा ड्रेस कोड भी लागू हो. उस कोड को भो जरूरी रूप से फॉलो करना होगा.
बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 माह में ही कई राज्यों में आयोजित
सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, एमपी बोर्ड संबंधित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं भी शुरू होंगी । देश je कई केंद्रों में सीबीएसई 10th क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक एवं 12th क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित करवाई जाएंगी। वही up board की बात करें तो दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक संचालित होंगी. बोर्ड परीक्षा के चलते ही अन्य प्रतियोगी परीक्षा में भी सख़्ती बरती जा सकती है