×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Apex Bank Vacancy 2024: APEX BANK में बनें "GRADE A" अधिकारी, MP के 7 बड़े शहरों में होगी पोस्टिंग

APEX BANK 2024: APEX BANK की इन नौकरियों में MP के 7 बड़े शहरों में नियुक्ति होंगी जिन शहरों में पोस्टिंग होगी उनमें भोपाल,इंदौर, ग्वालियर , जबलपुर , सागर, उज्जैन और सतना जैसी बड़ी सिटीज शामिल हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Aug 2024 8:38 PM IST (Updated on: 8 Aug 2024 9:39 PM IST)
Apex Bank Vacancy 2024: APEX BANK में बनें GRADE A अधिकारी, MP के 7 बड़े शहरों में होगी पोस्टिंग
X

MP Apex Bank VACANCY 2024: बैंक की नौकरी तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (Apex Bank) ने भर्तियां निकाली है I इस बैंक में बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर कैडर ऑफिसर की भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर 5 अगस्त 2024 से आवेदन की प्रक्रिया संचालित हो चुकी है। आवेदन फॉर्म जमा की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है। पोस्टिंग के बाद MP की 7 बड़ी सिटी में नियुक्ति प्रदान की जाएगीI

MP Apex Bank 2024 : भर्ती की डिटेल्स

एमपी सहकारी बैंक की इस भर्ती में 197 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं आइये जानते हैं किस प्रोफाइल पर कितनी पद संख्या है. असिस्टेंट मैनेजर,असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर 79,विभिन्न ग्रेड में कैडर ऑफिसर 95 शामिल हैंI

MP APEX BANK 2024: आयु सीमा

जो कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। महिलाओं और अन्य आरक्षित श्रेणी जैसे SC ST और दिव्यांग जनों को इसमें छूट दी गई है।

MP APEX BANK 2024:आवेदन शुल्क

एसएसी/एसटी और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 918 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य वर्गों के लिए ये शुल्क 1218 रुपये निर्धारित है।

MP APEX BANK 2024: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर होगा I फाइनल चयन के बाद कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा I MP के किसी भी शहर में अभ्यर्थी की पोस्टिंग हो सकती हैI

MP APEX BANK 2024:शैक्षिक योग्यता

बैंकिंग अस्सिटेंट के लिए किसी भी स्ट्रीम से स्नातक और बेसिक कम्प्यूटर कोर्स की जानकारी होनी चाहिए I किसी भी सब्जेक्ट में 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट या फिर 55 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए I
असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर पद के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनके कंप्यूटर साइंस या आईटी में बीई/बीटेक प्रोग्राम में 60 प्रतिशत अंक हो या फिर वे अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने एमएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी या एमसीए सेकंड डिवीजन में उत्तीर्ण किया हो।

MP APEX BANK 2024:आवेदन कैसे करें

कैंडिडेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए APEX BANK की वेबसाइट पर जाएं I उसके बाद होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर विजिट करें और रजिस्ट्रेशन करें सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें , डाक्यूमेंट्स आपलोडकरें आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म ौबे कर दें



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story