×

MP PCS EXAM RESULT 2025: एमपी पीएससी का रिजल्ट घोषित, टॉप-10 में 6 लड़कियों ने हासिल किया स्थान, देखें लिस्ट

MP PCS EXAM RESULT 2025: मध्य प्रदेश PCS के परिणाम घोषत हो चुके हैं इसमें टॉप 10 में से 6 लड़कियों ने स्थान हासिल किया है

Garima Shukla
Published on: 19 Jan 2025 10:15 AM IST (Updated on: 19 Jan 2025 10:26 AM IST)
MP PCS EXAM RESULT 2025: एमपी पीएससी का रिजल्ट घोषित, टॉप-10 में 6 लड़कियों ने हासिल किया स्थान, देखें लिस्ट
X

MP PCS Result 2022 OUT: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परीक्षा परिणाम शनिवार (18 जनवरी) देर शाम घोषित कर दिया गया है। MPPSC की परीक्षा में दीपिका पाटीदार ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । जबकि टॉप 10 में छह स्थान पर भी लड़कियों ने ही जगह बनाई है । MPPSC परीक्षा के इंटरव्यू 11 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक संचालित हुए थे। जो भी अभ्यर्थी इस इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे आयोग की अधिकृत वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

दीपिका पाटीदार का डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ सिलेक्शन

मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2022 में दीपिका पाटीदार ने 1575 में से कुल 902.75 अंकों प्राप्त किये हैं और वह सर्वोच्च स्थान पर रही हैं । उन्हें मुख्य परीक्षा में 1400 में से 756.75 अंक और इंटरव्यू में 175 में से 146 अंक प्राप्त किये हैं। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है I दीपिका इंदौर में रह रही हैं। अपनी बीएससी की पढ़ाई होलकर साइंस कॉलेज से और एमए की पढ़ाई जीएसीसी कॉलेज से पूरी की है। 2019 से लगातार प्रयास इस परीक्षा में सफल होने के प्रयास कर रहीं हैं I

फॉर्मूले के तहत 456 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

आयोग के ओएसडी डॉ.आर.पंचभाई द्वारा जानकारी दी गयी है कि, इस परीक्षा में कुल 456 पदों के लिए भर्ती की गई थी। आयोग द्वारा 87-13 प्रतिशत के अंतर्गत 394 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। 52 सीटें 13 प्रतिशत फॉर्मूले के तहत थीं और 404 सीटें 87 प्रतिशत फॉर्मूले के तहत थीं, जिनमें से 10 सीटें फ़िलहाल रिक्त रह गई हैं। शेष 13 प्रतिशत पदों पर चयन सूची की घोषणा अभी नहीं हुई है, क्योंकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित मामला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में लंबित है।

ये हैं MPPSC में सफलता हासिल करने वाले टॉपर्स

आदित्य नारायण तिवारी

सुरभि जैन

महिमा चौधरी

धर्मप्रकाश मिश्रा

शानू चौधरी

स्वाति सिंह

उमेश अवस्थी

कविता देवी यादव

प्रत्युष श्रीवास्तव

इन पदों पर होता है चयन

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा राज्य सिविल सेवा, राज्य पुलिस सेवा, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), राज्य लेखा सेवा, वाणिज्यिक कर अधिकारी आदि जैसे विभिन्न पदों और सेवाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती पर केंद्रित है।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story