Mppsc Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के 11 नवंबर को होंगे इंटरव्यू, साक्षात्कार के होंगे 4 चरण

MPPSC Interview 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 november को साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की जाएगी

Lalit Garg
Written By Lalit Garg
Published on: 27 Oct 2024 2:43 PM GMT
Mppsc Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के 11 नवंबर को होंगे इंटरव्यू, साक्षात्कार के होंगे 4 चरण
X

MPPSC EXAM: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 से शुरू होगी। Mppsc के interview में कुल 1550 अभ्यर्थी पार्टिसिपेट करेंगे । साक्षात्कार के लिए जो भी अभ्यर्थी बुलाये जाएंगे उन्हें तय सुबह 10 बजे निर्धारित पते पहुंचना जरूरी होगा . इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र 29 अक्टूबर को डाउनलोड कर सकते हैं कैंडिडेट्स अधिकृत माध्यम से एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं.

प्रतिदिन कंडक्ट होंगे 70 इंटरव्यू

Mppsc परीक्षा के लिए साक्षात्कार के 4 चरण सुनिश्चित किये गए हैं इंटरव्यू के लिए चार अलग अलग बोर्ड का गठन किया गया है। इस बोर्ड द्वारा किसी दिन तीन तो किसी दिन सभी चारों बोर्ड इंटरव्यू लेंगे। कैंडिडेट्स के लगभग 70 साक्षात्कार आयोजित लिए जा सकेंगे साक्षात्कार की संख्या 80 तक भी जा सकती है। इन इंटरव्यूज के विषय में इंटररव्यू अधिकतम 30 से 35 मिनट तक आयोजित होगा। ये सभी इंटरव्यूज एमपी पीएससी मुख्यालय पर ही आयोजित होंगे ।

1500 से ज्यादा कैंडिडेट्स के होंगे इंटरव्यू

Mppsc के 457 पदों के लिए 1550 से ज्यादा अभ्यर्थी के इंटरव्यू होंगे । इसमें से मुख्य भाग के लिए 1286 आवेदकों को एवं प्राविधिक भाग में कुल 313 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए सेलेक्ट किया गया है. एमपीपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा 8 से 13 जनवरी 2024 तक आयोजित हुई थी और इसके 5 माह बाद 6 जून 2024 को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था.

48 सदस्यों की मेम्बरशिप होगी रद्द

इंटरव्यू के लिए 48 अभ्यर्थियों की सदस्यता कैंसिल कर दी गई है। इसमें से 27 कैंडिडेट्स ऐसे थे जिन्होंने इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जरूरी documents जमा नहीं किये और जो 21 कैंडिडेट्स दस्तावेज 1 जुलाई तक समय पर जमा करने में असमर्थ रहे थे।

इन विषयों से पूछे जा सकते हैं सवाल

पिछले इंटरव्यू में शामिल हो चुके अभ्यर्थी बताते हैं कि इंटरव्यू पैनलिस्ट के द्वारा सवाल सामान्य विज्ञान , समसामयिक विषय व पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षा , फैमिली व हॉबी के विषय में भी प्रश्न किये जाएंगे. Experts पदों से जुड़े सवाल भी पूछते हैं । बेहद सामान्य व खेल, फिल्मों से जुड़े प्रश्न भी अभ्यर्थी से पूछे जाते हैं।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story