NABARD GRADE A: नाबार्ड में ग्रेड A अधिकारी के लिए आज, 27 जुलाई से करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

नाबार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है अगस्त तक इन भर्तियों के लिए आवेदन किये जाएंगे

Garima Shukla
Published on: 27 July 2024 11:01 AM GMT (Updated on: 27 July 2024 11:12 AM GMT)
NABARD GRADE A: नाबार्ड में ग्रेड A अधिकारी के लिए आज, 27 जुलाई से करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
X

NABARD Grade A Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए NABARD की तरफ से अच्छी खबर है .नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ग्रेड ए पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी की है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए मान्य हैं वे nabard.org पर 27 जुलाई यानि आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त तय की गई है।

इतने पदों पर होंगी ग्रेड A अधिकारी की भर्ती

NABARD के अंतर्गत ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (आरडीबीएस) में असिस्टेंट मैनेजर "ग्रेड ए" के पद के लिए लगभग 102 भर्तियों पर आवेदन किये जाने हैं. कैंडिडेट भर्ती संबंधी आवेदन तिथि, भर्तियों का विवरण, परीक्षा तिथि, परीक्षा पद्धति , परीक्षा पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी अवश्य जांच लें ।

आयु सीमा का मानदंड

नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती 2023 के लिए जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए नाबार्ड के द्वारा निम्नवत आयु सीमा तय की गयी हैI
जो कैंडिडेट केवल भारतीय नागरिक है यानि जिसकी नागरिकता केवल भारतीय है वे इस भर्ती योग्य पात्र हैंI
कैंडिडेट की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए इससे कम या ज्यादा उम्र मान्य नहीं होगीI
एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया हैI
आपातकालीन कमीशन प्राप्त अधिकारी एवं विशिष्ट शर्तों सहित अल्प सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारी को 5 वर्ष की छूट दी गयी हैI
विशिष्ट स्थिति वाले भूतपूर्व सैनिक वर्ग को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी गयी हैI

शैक्षणिक योग्यता

सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए, किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री न्यूनतम 60% अंकों के साथ प्राप्त की होनी चाहिए I एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के पास ग्रेजुएट की डिग्री 55% अंकों के साथ प्राप्त होनी चाहिएI या फिर सामान्य अभ्यर्थी स्नातकोत्तर डिग्री जैसे एमबीए/पीजीडीएम न्यूनतम 55% अंको के साथ एवं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदक 50% के साथ पास हो I या फिर अभ्यर्थी के पास सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए या भारत सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिएI

आवेदन कैसे करें?

नाबार्ड भर्ती के लिए सबसे पहले अधिकृत वेबसाइट nabard.org पर जाएं, वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए Career Notices विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद New Registration पर जाएं और अपना पंजीकरण करें। स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुलकर आएगा वहां सभी पूछी गयी डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें। जो आवेदन शुल्क निर्धारित है उसका भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर देंI

आवेदन शुल्क

NABARD GRADE A की भर्ती के लिए जहां सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना है । स्टाफ से संबंधित अगर कोई अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करते हैं तो वो नि:शुल्क अप्लाई कर सकते हैं।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story