×

Nabard bank job 2024: NABARD के ग्रुप c पदों पर करें आवेदन, जानें क्या है योग्यता

NABARD 2024 BANK JOBS: नाबार्ड द्वारा कई सारे पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 27 Sept 2024 2:47 PM IST
Nabard bank job 2024: NABARD के ग्रुप c पदों पर करें आवेदन, जानें क्या है योग्यता
X

Nabard jobs 2024: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) में ग्रुप-सी ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। NABARD द्वारा 108 ऑफिस अटेंडेंट के पदो के लिए आवेदन प्रकाशित किये गए हैं | जो भी योग्य पात्र हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का लिंक 2 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा । इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 तक संचालित रहेगी ।

योग्यता

नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेटेड को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी. यह छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए लागू होगी, जिससे अधिक से अधिक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकें.

ये हैं आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

10वीं की मार्कशीट

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

हस्ताक्षर

रजिस्ट्रेशन शुल्क

NABARD के ऑफिस अटेंडेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी को 450 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा . कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं .

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वेय www.nabard.org पर जाएं।

होमपेज पर जाकर Nabarad Office Attendant Recruitment 2024 विकल्प पर क्लिक करें।

यहां अपना पंजीकरण करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड कैंडिडेट्स के मोबाइल पर आ जाएगा।

इसके बाद आवेदन पत्र पूरा भरें। हस्ताक्षर अपलोड करके स्कैन कर दें . आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story