TRENDING TAGS :
Nabard Vacancy 2024: नाबार्ड में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर क़ी भर्तियां, जानें योग्यता और आयु
Nabard Vacancy 2024: नाबार्ड में नौकरियां जारी क़ी गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं
Nabard Vacancy 2024: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड ) द्वारा स्पेशलिस्ट पदों पर नौकरियां जारी निकली है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org से आवेदन कर सकते हैं।नाबार्ड में ग्रेजुएट्स से लेकर पीजी धारकों के लिए भर्ती; एज लिमिट 55 साल, सैलरी 36 लाख रूपये वार्षिक तक निर्धारित की गयी
भर्ती क़ी डिटेल्स
पदनुसार अलग अलग पदों क़ी संख्या तय क़ी गयी है. भर्ती संख्या प्रोफाइल के अनुसार निम्नवत है..TL डेवलपर : 01 पद
डेटा साइंटिस्ट : 02 पद
सीनियर बिजनेस एनालिस्ट : 01 पद
बिजनेस एनालिस्ट : 01 पद
UI/UX डेवलपर : 01 पद
स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट : 01 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर : एप्लिकेशन मैनेजमेंट : 01 पद
सीनियर एनालिस्ट : नेटवर्क / SDWAN Operations : 01 पद
सीनियर एनालिस्ट : साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन : 01 पद
योगयता
नाबार्ड के पद के अनुसार योग्यता निर्धारित की गयी है कैंडिडेट को ग्रेजुएट/ बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमसीए/ एमएसडब्ल्यू ये सभी डिग्रीयां हासिल कि होनी चाहिए.
फीस
नाबार्ड क़ी भर्ती के लिए :एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क चार्ज :150 र अन्य सभी : 850 रुपए शुल्क तय है
उम्र सीमा
जो आयु सीमा इन पदों के लिए तय की गयी है वो निम्नवत है
इन पदों पर आवेदन हेतु कैंडिडेट क़ी न्यूनतम : 24 साल एवं अधिकतम : 55 साल तय क़ी गयी है
चयन कैसे होगा
अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
सैलरी
प्रत्येक पद के लाइट अलग अलग सैलरी निर्धारित क़ी गयी है जो इसप्रकार है
ETL डेवलपर : 12 - 18 लाख
डाटा साइंटिस्ट : 18 - 24 लाख
सीनियर बिजनेस एनालिस्ट :12 - 15 लाख
बिजनेस एनालिस्ट : 6 - 9 लाख्
UI/UX डेवलपर : 12 - 18 लाख
स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट : 12 - 15 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर- एप्लीकेशन मैनेजमेंट : 36 लाख
सीनियर एनालिस्ट- नेटवर्क / SDWAN Operations : 30 लाख
सीनियर एनालिस्ट- साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन : 30 लाख
ऐसे करें आवेदन
अधिकृत वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
मेन पेज पर करियर विकल्प देखें।
"यहां आवेदन करें" विकल्प पर क्लिक करें जिससे एक नई स्क्रीन खुल जाएगी।
आवेदन रजिस्टर्ड करने के लिए, "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" टैब चुनें।
अपना नाम, डिटेल्स और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
'