TRENDING TAGS :
Nabard Vacancy 2025: नाबार्ड ग्रुप C पदों पर भर्ती हेतु रिजल्ट हुआ घोषित ऐसे करें डाउनलोड
Nabard result: nabard group c की भर्तियां हेतु परिणाम जारी हो चुका हैँ कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रिजल्ट की जानकारी लें सकते हैं
NABARD Office Attendant Result 2024: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) द्वारा ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी की भर्ती हेतु रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस वेकेंसी क़े लिए सक्षम हैं वे आधिकारिक वेबसाइट- nabard.org से आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन परीक्षा 21 नवंबर, 2024 को सम्पन्न हुई थी। भर्ती हेतु 108 रिक्तियों को भरा जायेगा.
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) द्वारा ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी की भर्ती हेतु रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस वेकेंसी क़े लिए सक्षम हैं वे आधिकारिक वेबसाइट- nabard.org से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 21 नवंबर, 2024 को सम्पन्न हुई थी। भर्ती हेतु 108 रिक्तियों को भरा जायेगा.
ये योग्यता अगले चरण क़े लिये जरूरी
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है अब इसके बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट को अगले चरण में प्रवेश करना जरूरी है. जो भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) चरण कहलाता है। एलपीटी कैंडिडेट्स द्वारा आवेदन किए गए स्टेट हेतु क्षेत्रीय भाषा का अवलोकन करता है. यह एक योग्यता परीक्षा है, जिसका अर्थ है कि चयन प्रक्रिया क़े लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है.
ये दस्तावेज जमा करने हैं जरूरी
एलपीटी 11 जनवरी 2025 के लिए निर्धारित है। इसके लिए अभ्यर्थी को आवश्यक प्रमाण पत्र और दस्तावेज जमा करने अनिवार्य रूप से जरूरी हैँ । यदि उन्हें सफलता हासिल नहीं होती है तो वे आगे की प्रक्रिया में प्रवेश नहीं करेंगे.
चयन प्रक्रिया.
चयन परीक्षा का प्रथम चरण लिखित परीक्षा है जिसके परिणाम अब जारी किये गये हैं।भाषा प्रवीणता परीक्षा (लैंग्वेज संबंधित जांच या निरीक्षण ) भाषा प्रोफेसियंट टेस्ट प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा हैदस्तावेज सत्यापन: कैंडिडेट्स के लिए जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.चिकित्सा परीक्षा: इस प्रक्रिया क़े लिए कैंडिडेट की चिकित्सा फिटनेस सुनिश्चित करना।
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं।होमपेज पर करियर नोटिस टैब पर विजिट करें.ऑफिस अटेंडेंट अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें.यहां अपना लॉगिन विवरण या डिटेल दर्ज करें और सबमिट कर दें।