TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NALCO Recruitment 2022: NALCO में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 1.4 लाख तक सैलरी

NALCO Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अगस्त 2022 से शुरू होगी, जबकि आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 11 सितंबर 2022 हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 10 Aug 2022 11:38 AM IST
nalco recruitment 2022  know age limit education qualification age limit
X

NALCO Recruitment 2022 for Graduate Engineer Traines(Social Media)

NALCO Recruitment 2022: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने 189 तकनीकी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NALCO की आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकों बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अगस्त 2022 से शुरू होगी, जबकि आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 11 सितंबर 2022 हैं।

NALCO Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 189

पद का नाम- ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी

मैकेनिकल- 58 पद

इलेक्ट्रिकल- 41पद

इंस्ट्रुमेंटेशन- 32 पद

धातुकर्म- 14 पद

केमिकल – 14 पद

रसायन विज्ञान- 13 पद

सिविल- 07 पद

खनन- 10 पद

NALCO Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

नीचे दिए गए विषयों के लिए पूर्णकालिक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ही केवल संबंधित विषय में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. मैकेनिकल- मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग

2. इलेक्ट्रिकल- इलेक्ट्रिकल / पावर इंजीनियरिंग

3. इंस्ट्रुमेंटेशन- इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रुमेंटेशन/टेलीकॉम/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

4. धातुकर्म- धातुकर्म इंजीनियरिंग

5. सिविल- सिविल / आर्किटेक्चर / सिरेमिक इंजीनियरिंग

6. खनन- खनन अभियांत्रिकी

7. केमिकल- केमिकल इंजीनियरिंग / एम.टेक, एप्लाइड केमिस्ट्री

8. रसायन विज्ञान- एमएससी, रसायन विज्ञान या एआईसी

NALCO Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

NALCO Recruitment 2022: वेतन

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 40,000 रू से लेकर 1,40,000 रू मिलेगा।

NALCO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर कार्ड 2022 और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

NALCO Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रूपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य वर्ग के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा है।

NALCO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार NALCO के आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर विजिट करें।

2. अब "Apply Now" पर क्लिक करे और स्वंय को रजिस्ट्रर करें।

3. आवेदन पत्र में विवरण भरें।

4. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करे और सबमिट पर क्लिक करें।

6. भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story