×

Indian Navy Bharti 2024: नौसेना में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, देखें किन पदों पर मिलेगी नौकरी

INCET-2024 के माध्यम से नेवी में कुल 741 पदों पर अभियर्थियों की नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें आवेदन करने के लिए हर पद पर अलग अलग योग्यता निर्धारित है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 31 July 2024 1:16 PM IST
Indian Navy Bharti 2024: नौसेना में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, देखें किन पदों पर मिलेगी नौकरी
X

NAVY CIVILIAN ENTRAANCE EXAM 2024: भारतीय नौसेना ने नेवी सिविलियन एंट्रेंस एग्जाम की अधिसूचना जारी कर दी है इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त निर्धारित की गयी है. नौसेना के इस कैडर की भर्ती के माध्यम से चार्जमैन , चार्जमैन (फैक्ट्री), चार्जमैन, साइंटिफिक अस्टेंट, ड्रॉफ्ट्समैन फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर कुक और एमटीएस के कई अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगीI

नौसेना में भर्तियों का विवरण

चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)-01चार्जमैन (फैक्ट्री)-10
चार्जमैन (मैकेनिक)-18
साइंटिफिक अस्टेंट-04
ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-02
फायरमैन-444
फायर इंजन ड्राइवर- 58
ट्रेड्समैन मेट-161
पेस्ट कंट्रोल वर्कर-18
कुक-09
एमटीएस- 16

शैक्षिक योग्यता

जो भी कैंडिडेट इन भर्तियों में आवेदन करना चाहते हैं वे एक बार विधिवत तरह से नौसेना के जरिये जारी अधिसूचना पढ़ लें I चार्जमैन-एम्युनिशन वर्कशॉप, केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स के साथ साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की होनी चाहिए. देखिये क्रमवार तरह से पद अनरूप किस तरह की शैक्षिक योग्यता की मांग की गयी है
चार्जमैन-इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स /मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
साइंटिफिक अस्टेंट-फिजिक्स/केमिस्ट्री/इलेक्ट्रॉनिक्स/ओसेनोग्राफी में बीएससी किया होना चाहिए.
ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-10वीं पास होने के साथ ड्रॉफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए./
फायरमैन-12वीं पास होने के साथ एलिमेंट्री/बेसिक/ऑग्जिलरी फायर फाइटिंग कोर्स किया होना चाहिए.
फायर इंजन ड्राइवर-12वीं पास होने के साथ हैवी ट्रांसपोर्ट लाइसेंस होना चाहिए.
ट्रेड्समैन मेट-10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए.
पेस्ट कंट्रोल वर्कर/कुक/एमटीएस-10वीं पास होना चाहिए.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story